मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हनीट्रैपः दो आरोपियों को मिल सकती है जमानत, जेल प्रबंधन ने कोर्ट को भेजा प्रस्ताव - हाईकोर्ट का फैसला

सूबे के बहुचर्चित हनीट्रैप मामले में इंदौर जिला जेल में बंद दो महिला कैदियों को आने वाले दिनों में जमानत मिल सकती है. कोरोना महामारी को देखते हुए जिला जेल प्रबंधन ने कोर्ट को प्रस्ताव भेजा है.आने वाले दिनों में कोर्ट जिला जेल प्रबंधन के प्रस्ताव पर फैसला लेगा.

District jail
जिला जेल

By

Published : Jun 12, 2020, 8:24 PM IST

इंदौर।मध्यप्रदेश की राजनीति में सियासी भूचाल लाने वाले हनीट्रैप मामले की शुरुआत इंदौर से हुई थी. सभी आरोपी इंदौर की जिला जेल में बंद हैं. दो महिला आरोपियों की जमानत का प्रस्ताव जिला जेल ने कोर्ट को भेजा है. जमानत देने के जेल प्रबंधन के प्रस्ताव पर कोर्ट आने वाले दिनों में फैसला देगा. कोरोना महामारी को देखते हुए जेल में कैदियों की संख्या कम करने के फैसले के तहत जिला जेल प्रबंधन ने कई कैदियों को जमानत दिए जाने का प्रस्ताव कोर्ट के भेजा है, जिनमें हनीट्रैंप मामले की इन दो महिला आरोपियों के नाम भी शामिल हैं.

आरोपियों को मिल सकती है जमानत

जेल प्रबंधन के प्रस्ताव पर कोर्ट आने वाले दिनों में हालातों को देखते हुए दोनों आरोपियों को जमानत पर फैसला करेगा. करीब 9 महीने से इस मामले में 5 से अधिक आरोपी जेल में बंद हैं, आरोपियों ने कोर्ट की शरण ली, लेकिन उन्हें कोई राहत नहीं मिली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details