भोपाल।लॉकडाउन 3.0 समाप्त होने जा रहा है, ऐसी स्थिति में लॉकडाउन 4.0 को लेकर लोगों में बेचैनी दिखाई देने लगी है कि, इसका नया स्वरूप किस तरह का रहेगा, 18 मई से लागू होने वाले चौथे चरण के लॉकडाउन का अंदाज काफी बदला-बदला दिखाई देने वाला है. दरअसल संक्रमित क्षेत्रों को छोड़कर बाकी जगह पर छूट का दायरा बढ़ाने की तैयारी कर ली गई है. संक्रमित क्षेत्रों में आवाजाही पहले की तरह पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगी, इसमें किसी भी प्रकार की छूट देने का प्रावधान नहीं किया जा रहा है, क्योंकि यह खतरनाक साबित हो सकता है. इसे सरकार ने पूरी गंभीरता से लिया है.
इसके अलावा राजधानी के मॉल, सिनेमा घर, धार्मिक जलसे पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेंगे, क्योंकि इन सभी जगह पर भारी संख्या में लोगों के एकत्रित होने का डर बना रहता है.
ग्रीन और ऑरेंज जोन को मिल सकती है ये छूट
ग्रीन जोन में अधिकांश गतिविधियों को शुरू करने की छूट सावधानी बरतने की शर्त पर दी जा सकती हैं, ग्रीन जोन में लोक परिवहन सीमित मात्रा में शुरू किया जा सकता है, यहां पर निजी ऑफिस भी 30 प्रतिशत स्टाफ के साथ खोलने की अनुमति दी जाएगी, ऑरेंज जोन में गैर संक्रमित क्षेत्रों में भी सामान्य गतिविधियां संचालित होंगी, लेकिन लोक परिवहन प्रतिबंधित रहेगा, इसके अलावा स्कूल कॉलेज और धार्मिक सामाजिक कार्यक्रमों पर भी प्रतिबंध बरकरार रहेगा, ऐसे स्थान जहां भीड़ जुटने की संभावना बनी रहती है, वहां पर धारा 144 लागू रहेगी.
जानकारी के अनुसार सीएम शिवराज सिंह चौहान नें मंत्रियों द्वारा जिलों से लिए गए फीडबैक और राजनीतिक दल, धर्मगुरुओं से हुए संवाद के आधार पर लॉकडाउन के चौथे चरण के स्वरूप को लेकर बैठक की है. इस दौरान अलग-अलग सुझावों को लेकर भी चर्चा की गई है, जिसमें आर्थिक गतिविधियां धीरे-धीरे सावधानीपूर्वक शुरू करने की सलाह सभी ओर से दी गई है.
लॉक डाउन के चौथे चरण को दृष्टिगत रखते हुए कुछ सुझाव कलेक्टर और जनप्रतिनिधियों द्वारा भी दिए गए थे, जिसमें संक्रमित क्षेत्रों को छोड़कर अन्य जगहों पर गतिविधियां बढ़ाने के सुझाव को प्रदेश की ओर से केंद्र सरकार को भेजी जाने वाली अनुशंसा में शामिल करने पर सहमति बनी है. गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने भी इस बात को लेकर साफ कर दिया है कि, कोरोना पॉजिटिव के मामले लॉकडाउन खुलने के बाद और बढ़ेंगे.
बता दें कि, लॉकडाउन का तीसरा चरण 17 मई को समाप्त हो रहा है और इस बात के पूर्ण रूप से संकेत मिल रहे हैं कि, लॉकडाउन इसके बाद भी जारी रहेगा, देश के नाम संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कहा था कि, लॉकडाउन पूरी तरह से नहीं हटेगा, हालांकि उन्होंने चौथे चरण में ज्यादा छूट का संकेत भी दे दिया था, यही वजह है कि 18 मई से शुरू होने जा रहे चौथे चरण में ग्रीन जोन को पूरी तरह खोलने का फैसला लिया जा सकता है.