भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा बजट सत्र पेश किया जा रहा है. ऐसे में वित्त मंत्री द्वारा शिक्षा बजट के लिए 1500 की घोषणा की हैं. साथ ही कई योजनाओं की घोषणा भी, इन घोषणाओं में विशेषकर आदिवासी छात्र और एससी-एसटी छात्रों की शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया गया है. साथ ही पहली बार गांवों से बच्चों को स्कूल लाने के लिए ट्रांसपोर्ट सर्विस शुरू की जाने की भी घोषणा की हैं. जिसमें 9वीं से 12वीं तक के स्टूडेंट के लिए पांच आदिवासी बहुल जिलों में ट्रांसपोर्ट सर्विस का नया प्रयोग किया जाएगा. जिसमें बैतूल के आठनेर, उमरिया के पाली, बालाघाट के बिरसा, झाबुआ और धार जिले के धरमपुरी में अगले सत्र से अंचल के स्टूडेंट को बस या अन्य यातायात सुविधा के जरिए घर से स्कूल तक लाया और ले जाया जाएगा. इस योजना के तहत इन बच्चों को शिक्षा से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है.
MP BUDGET 2021: शिक्षा के क्षेत्र में क्या मिला ?
मप्र बजट सत्र में वित्त मंत्री द्वारा शिक्षा बजट के लिए 1500 करोड़ की घोषणा की है, साथ ही 24 हजार 200 शिक्षकों की भर्ती की भी घोषणा की गई है. जाने और क्या मिला है इस बार शिक्षा बजट में....
EDUCTION
शिक्षा बजट की खास बातें
- स्कूलों के विकास के लिए 1500 करोड़ का बजट
- सीएम राइ़ज योजना का संचालन होगा
- 24 हजार 200 शिक्षकों की होगी भर्ती
- 33 आवासीय विघालयों में कंप्यूटर लैब
- बैगा छात्रों के लिए प्री प्राइमरी स्कूल
- सीएम राइज के तहत 9200 स्कूल खोले जाएंगे
- 9वीं से 12वीं तक के लिए पायलट सुविधा
- योजना के तहत घर से स्कूल तक के लिए परिवहन सुविधा
- 165 MBBS की सीटें बढ़ाई गईं
- जबलपुर में क्षेत्रीय विज्ञान केंद्र बनेगा
- गैस पीड़ितों को फिर से मिलेगी पैंशन
- 9 नए मेडिकल कॉलेज प्रस्तावित
Last Updated : Mar 2, 2021, 1:49 PM IST