मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Railway Jobs 2021: नर्सिंग स्टाफ के लिए सुनहरा मौका! 44900 रुपये सैलरी के साथ मिलेंगे ये लाभ

वेस्टर्न रेलवे पैरामेडिकल कैटेगरी, ग्रेड-सी भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवार इंटरव्यू राउंड में उपस्थित होकर आवेदन कर सकते हैं. पश्चिम रेलवे ने नर्सिंग स्टाफ पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है.

direct recruitment in western railway
वेस्टर्न रेलवे में सीधी भर्ती

By

Published : Jun 15, 2021, 2:19 PM IST

भोपाल। पश्चिम रेलवे ने नर्सिंग स्टाफ पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. जो उम्मीदवार रेलवे में नौकरी (Railway Jobs) पाने के इच्छुक हैं वे पैरामेडिकल कैटेगरी ग्रेड-सी भर्ती अभियान में शामिल हो सकते हैं. योग्य उम्मीदवार इंटरव्यू राउंड में उपस्थित होकर पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
रेलवे की सीधी भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों को वॉक-इन-इंटरव्यू 21 जून, 2021 को आयोजित किया जाएगा. उम्मीदवार पश्चिम रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट wr.indianrailways.gov.in पर जाकर आधिकारिक अधिसूचना देख सकते हैं.

Indian Railway Recruitment 2021:बिना परीक्षा रेलवे में नौकरी, 10वीं पास जल्द करें आवेदन

वैकेंसी डीटेल्स
कोरोना वायरस महामारी के चलते डिविजनल रेलवे हॉस्पिटल प्रतापनगर वडोदरा पैरामेडिकल कैटेगरी ग्रेड-सी के पदों पर नर्सिंग स्टाफ की भर्ती करने जा रहा है. इस भर्ती अभियान के माध्यम से स्टाफ नर्स के कुल 18 पद भरे जाएंगे.

वेतन
योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति तीन महीने के फुल टाइम कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर कोविड-19 आइसोलेशन वॉर्ड्स में होगी. हालांकि, नौकरी का कार्यकाल हालात के मद्देनजर बढ़ाया या कम भी किया जा सकता है. इस पद पर भर्ती होने वाले उम्मीदवारों को पे लेवल-7 के तहत 44900 रुपये के साथ-साथ लागू भत्तों का लाभ दिया जाएगा.
कौन कर सकता है अप्लाई?
उम्मीदवारों के पास रजिस्टर्ड नर्स और मिड-वाइफ के रूप में प्रमाण पत्र होना चाहिए, जिन्होंने भारतीय नर्सिंग परिषद या बीएससी द्वारा मान्यता प्राप्त नर्सिंग स्कूल या अन्य संस्थान से जनरल नर्सिंग और मिडवाइफरी में 3 साल का कोर्स पास किया हो। उम्मीदवार की आयु सीमा कम से कम 20 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष तक होनी चाहिए.

आवेदन कैसे करें?
उम्मीदवार जो पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें 21 जून, 2021 को मंडल रेलवे अस्पताल, प्रतापनगर, वडोदरा-04 में साक्षात्कार के लिए उपस्थित होना होगा. उम्मीदवारों को साक्षात्कार के समय जन्म तिथि, योग्यता परीक्षा पास प्रमाण पत्र, पंजीकरण, अनुभव, जाति प्रमाण पत्र और अनापत्ति प्रमाण पत्र लाना होगा.

वॉक-इन-इंटरव्यू टाइम
इंटरव्यू के लिए रजिस्ट्रेशन सुबह 09 बजे से शुरू होंगे और दोपहर 12 बजे तक होंगे. जबकि योग्य उम्मीदवारों के इंटरव्यू सुबह 10 बजे से शुरू हो जाएंगे और शाम 05 बजे तक चलेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details