भोपाल।पश्चिम मध्य रेल्वे में 12 अप्रैल से अगली सूचना तक तिरुनेलवेली-श्रीमाता वैष्णव देवी कटरा के बीच साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन शुरू होने जा रही है. अब टूरिस्ट इस ट्रेन का फायदा उठाकर सीधे वैष्णवी देवी तक पहुंच सकेंगे. गाड़ी तिरुनेलवेली -श्रीमाता वैष्णव देवी कटरा-तिरुनेलवेली साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलेगी, जो भोपाल मण्डल के इटारसी और भोपाल स्टेशन पर ठहराव लेकर गंतव्य को जायेगी. वही गाड़ी संख्या 06787 तिरुनेलवेली-श्री माता वैष्णव देवी कटरा साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल 12 अप्रैल से अगली सूचना तक प्रति सोमवार को तिरुनेलवेली स्टेशन से 16.45 बजे चलकर, तीसरे दिन 07.20 बजे इटारसी पहुंचकर, 07.30 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, 09.00 बजे भोपाल पहुंचकर, 09.05 बजे भोपाल से प्रस्थान कर, चौथे दिन 10.35 बजे श्री माता वैष्णव देवी कटरा स्टेशन पहुंचेगी.
Bhind land Occupied: आप भी प्रोपर्टी विवाद से जूझ रहे हैं, तो इस खबर को पढ़कर मिल जाएगा समाधान