भोपाल।कोरोना काल में इतिहास में पहली बार रेलवे को अपनी सेवाएं बंद करनी पड़ी थीं. लेकिन अब जैसे-जैसे कोरोना के मामले कम हो रहे हैं. वैसे-वैसे रेलवे भी अपनी सेवाएं शुरू कर रहा है. अब रेलवे ने इंदौर और पुरी के बीच चलने वाली ट्रेन 'इंदौर-पुरी सुपरफास्ट हमसफ़र स्पेशल' ट्रेन को 23 मार्च से शुरू करने का निर्णय लिया है. जो भोपाल और इटारसी स्टेशन पर रुक कर पुरी तक जाएगी.
- क्या होगी ट्रेन का टाइम टेबल ?
इंदौर-पुरी साप्ताहिक सुपरफास्ट हमसफ़र स्पेशल 23 मार्च से हर मंगलवार को इंदौर स्टेशन से 3 बजे चलकर 6.30 बजे भोपाल पहुंचेगी और 6.40 बजे भोपाल से चलकर, 8.15 बजे इटारसी पहुंचेगी जबकि 8.20 बजे इटारसी से चलकर अगले दिन 6.45 बजे पुरी स्टेशन पहुंचेगी. इसी प्रकार पुरी- इंदौर साप्ताहिक सुपरफास्ट हमसफ़र स्पेशल 25 मार्च से हर गुरुवार को पुरी स्टेशन से 00.30 बजे चलकर दोपहर 12 बजे इटारसी पहुंचेगी और अगले दिन 12 बजकर 5 मिनिट पर इटारसी से चलकर, 01.30 बजे भोपाल पहुंचेगी, इसके बाद 01.40 बजे भोपाल से चलकर, 05.40 बजे इंदौर स्टेशन पहुंच जाएगी.