मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सितंबर में बारिश का सितम! फिर झूम के बरसने को बेताब हैं बदरा, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट - मौसम का हाल

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) ने देश के कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी (IMD Alert) जारी की है, शनिवार-रविवार को दिल्ली सहित कई राज्यों में भारी बारिश (Heavy Rain in India) हुई थी, पर ये सिलसिला अभी थमा नहीं है, सोमवार को खासकर महाराष्ट्र-ओडिशा में भारी बारिश का अनुमान (Heavy Rain Alert) है, इसके अलावा हरियाणा, राजस्थान, पंजाब और दिल्ली एनसीआर में भी भारी बारिश की आशंका (Rain Alert) है.

Indian Meteorological Department
सितंबर में बारिश का सितम

By

Published : Sep 13, 2021, 7:58 AM IST

Updated : Sep 13, 2021, 8:18 AM IST

नई दिल्‍ली। देश के कई हिस्‍सों में रविवार को भी भारी बारिश (Heavy Rain in India) का दौर जारी रहा. हरियाणा, महाराष्‍ट्र, पंजाब के अलावा दिल्‍ली-एनसीआर और ओडिशा सहित कुछ राज्‍यों में खूब बारिश (Monsoon Rain) हुई. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) का कहना है कि सोमवार यानि आज भी ओडिशा, महाराष्‍ट्र, राजस्‍थान के अलावा पश्चिमी यूपी सहित कई राज्‍यों में बारिश का सिलसिला (Rain Alert)) जारी रह सकता है, जबकि महाराष्‍ट्र और ओडिशा में तो मौसम विभाग ने अलर्ट (IMD Rain Alert) जारी कर दिया है.

सितंबर में बारिश का सितम : दिल्ली में टूटा 11 साल का रिकॉर्ड, रविवार को भी भारी बारिश की चेतावनी

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) के अनुसार, मुंबई सहित कोंकण क्षेत्र के अन्य हिस्से तथा पश्चिमी महाराष्ट्र में अगले दो-तीन दिन में भारी बारिश होने का अनुमान जताया है. बंगाल की खाड़ी में निम्न दाब क्षेत्र के दबाव में बदलने और इसके उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है. इसकी वजह से मुंबई समेत कोंकण और पश्चिमी महाराष्ट्र के हिस्सों में भारी बारिश का पूर्वानुमान लगाया गया है.

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) ने रायगढ़, पुणे, रत्नागिरि, सातारा और कोल्हापुर के लिए ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया है, जबकि मुंबई, ठाणे, वर्धा, पालघर और सिंधु दुर्ग जिलों के लिए येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है. महाराष्ट्र के बाकी हिस्सों में अगले दो-तीन दिनों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है.

Last Updated : Sep 13, 2021, 8:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details