मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मध्यप्रदेश में छाए बादल, 24 घंटों में अच्छी बारिश की संभावना

प्रदेशवासियों को आने वाले 24 घटों के दौरान उमस से राहत मिल सकती है. मौसम विभाग ने उम्मीद जताई है कि 24 घंटों के भीतर प्रदेश के कई हिस्सों में बौछारें पड़ सकती हैं.

फोटो

By

Published : Jul 22, 2019, 11:10 AM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल सहित राज्य के अन्य हिस्सों में कमजोर पड़े मानसून ने उमस बढ़ा दी है. राज्य में सोमवार को आसमान पर आंशिक बादल हैं. धूप की चुभन कम है, मगर उमस परेशान कर रही है. राज्य के कुछ स्थानों पर बीते 24 घंटों के दौरान बौछारें पड़ीं, जिससे गर्मी से राहत है.

मौसम विभाग के अनुसार, आगामी 24 घंटों में राज्य के कई हिस्सों में गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं और तेज हवाएं चलने की भी संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बना सिस्टम ओडिशा के तटवर्ती क्षेत्र से छत्तीगसढ़ होते हुए मध्य प्रदेश की ओर बढ़ने की संभावना थी, जिसके चलते राज्य में अच्छी बारिश की उम्मीद जताई जा रही थी. मगर यह सिस्टम दक्षिण भारत की तरफ बढ़ गया है, जिससे राज्य में बारिश का दौर थमा हुआ है.

राज्य में उमस का असर बना हुआ है. सोमवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 23, ग्वालियर का 25.4 और जबलपुर का न्यूनतम तापमान 27.2 सेल्सियस दर्ज किया गया.

वहीं, शनिवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 34 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर का 38.6 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर का अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री सेल्सियस रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details