मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मध्यप्रदेश में मौसम का मिजाज बदला, अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी

मध्यप्रदेश में मौसम का मिजाज बदल गया है. प्रदेश के जिलों में तापमान में 2 डिग्री से 7 डिग्री तक बढ़ोतरी देखने को मिल रहा है. सबसे अधिक तापमान खरगोन में 34 डिग्री दर्ज किया गया है. वहीं खजुराहो का तापमान 32 डिग्री तक पहुंच गया है.

Weather update
मौसम का हाल

By

Published : Feb 4, 2021, 12:21 PM IST

भोपाल। कड़ाके की ठंड के बाद मध्यप्रदेश में मौसम के तेवर और तीखे दिखाई दे रहे हैं. प्रदेश का तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है, अधिकतम तापमान में पिछले 3 दिनों से बढ़ोतरी जारी है. राजधानी का तापमान सामान्य से 3 डिग्री अधिक 14 डिग्री सेल्सियस पर बना हुआ है. वहीं प्रदेश का सबसे न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस मंडला में रिकॉर्ड किया गया है.

मौसम का हाल
मौसम वैज्ञानिक जीडी मिश्रा के मुताबिक दिन में तेज धूप और रात में सर्द हवाओं के चलते दिन और रात के तापमान में अंतर देखने को मिल रहा है. राजस्थान में बने डिस्टरबेंस और पश्चिमी विक्षोभ के चलते दक्षिणी ओर से आ रही हवाओं के कारण तापमान में गिरावट नहीं देखने को मिल रही है. पश्चिमी विक्षोभ के चलते प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में बादल छाए है.
आने वाले एक दो दिन में तापमान में बढ़ोतरी संम्भव
मौसम वैज्ञानिक जीडी मिश्रा के अनुसार आने वाली एक-दो दिनों तक तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. वहीं 7 फरवरी से एक बार फिर तापमान में गिरावट का दौर शुरू होगा. जहां अधिकतम तापमान में कमी आएगी. दक्षिणी हवाओं के चलने के चलते मध्यप्रदेश में तापमान में वृद्धि देखने को मिल रही है. लगभग प्रदेश के सभी जिलों में तापमान में 2 डिग्री से 7 डिग्री तक बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. सबसे अधिक तापमान खरगोन में 34 डिग्री दर्ज किया गया है. खजुराहो में 32 डिग्री तक पहुंच गया है.

महानगरों के हाल

शहर अधिकतम तापमान(ºC) न्यूनतम तापमान(ºC)
भोपाल 32.2 14
इंदौर 28.13 17
ग्वालियर 30.4 9.0

ABOUT THE AUTHOR

...view details