भोपाल। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. देश के अधिकांश हिस्सों से अब मानसून (Monsoon) लौट चुका है. इस बार मानसून अच्छी बारिश कराकर देरी से गया है. जाते-जाते कई राज्यों को बाढ़ (Flood) का जख्म भी दे गया. अब न्यूनतम तापमान घटने के साथ ही सर्दी भी दस्तक दे दी है. इस बीच मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले कुछ दिनों में दक्षिणी राज्यों में बारिश हो सकती है, जबकि झारखंड में तूफान आने का अनुमान जताया है.
नहीं रहे गांधीवादी विचारक डॉ. एसएन सुब्बाराव, जयपुर के SMS अस्पताल में ली अंतिम सांस
झारखंड पर चक्रवाती तूफान का खतरा!
झारखंड पर एक और चक्रवाती तूफान का खतरा मंडराने लगा है. बंगाल की खाड़ी के मौसमी दशाओं में परिवर्तन के कारण चक्रवात के अनुकूल माहौल बन चुका है. मौसम वैज्ञानिक के अनुसार, दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना है, जिसके निम्न दबाव के क्षेत्र में बदलने की उम्मीद है. तटीय क्षेत्रों के साथ ही इसका असर झारखंड में भी व्यापक पैमाने पर देखा जा सकता है. मौसम विभाग ने फिलहाल प्रदेश में बारिश या तूफान आने की चेतावनी जारी नहीं की है.