भोपाल। देश में दक्षिण पश्चिमी मानसून के सुस्त पड़ने के चलते लोगों को प्रदेश में उमस भरी गर्मी का एहसास होने लगा है. इस बीच मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि तेज धूप के कारण गर्मी में इजाफा होगा. हालांकि कुछ संभागों में बारिश हो सकती है. हालात ये हैं कि प्रदेश की राजधानी में मंगलवार को तापमान 36.9 डिग्री रहा और ऐसा लगभग 17 दिन बाद रहा. पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के कुछ इलाकों में गरज और चमक के साथ सामान्य बारिश दर्ज हुई है. मध्य प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में मौसम लगभग शुष्क व गर्म रहने वाला है. IMD रिपोर्ट की मानें तो कई जगह बारिश हो रही है. इस बीच महाकाल की नगरी उज्जैन के लोगों को मानसूनी बारिश ने तरबतर कर दिया. देर शाम से लगातार हो रही तेज बारिश ने शहर व ग्रामीण इलाकों को भिगो दिया है.
हालात ये हैं कि ग्वालियर देश का चौथा सबसे गर्म शहर रहा. यहां तापमान 44 डिग्री के पार रहा. मानसूनी सीजन में तपती गर्माी से लोग झुलस रहें हैं और मौसम विभाग के अनुसार अभी दो-तीन दिन ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है. थोड़ी बहुत नमी है तो तापमान बढ़ने पर लोकल सिस्टम के डेवलप होने से कुछ जगह मामूली बारिश हो सकती है. वैज्ञानिक इसकी बड़ी वजह मानसूनी टर्फ लाइन का हिमालय की तलहटी में खिसकना बता रहें हैं.
12 जिलों में जोरदार बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने दी चेतावनी, कहा- सावधान रहें
उज्जैन में बरसे बदरा
उज्जैन जिले में मानसून ने दस्तक दे दी है देर शाम से लगातार हो रही तेज बारिश से शहर व ग्रामीण इलाके तरबतर हो चुके हैं उज्जैन शिप्रा किनारे बसा है और आसपास के कई गांव प्रत्येक वर्ष बाढ़ की चपेट में आ जाते हैं, सो जिला प्रशासन ने आमजन को राहत देते हुए पूरी तैयारी कर ली है. पिछले 24 घंटे के दौरान उज्जैन जिले की 3 तहसीलों- खाचरोद में 3 मिमी , नागदा में 2 मिमी,और बड़नगर में 8 मिमी , वर्षा दर्ज की गई है पिछले 24 घंटे के दौरान उज्जैन जिले में औसत 1.6 मिमी वर्षा का रिकार्ड दर्ज किया गया है. इस वर्ष जिले में अभी तक औसत 124.2 मिमी वर्षा हुई है.