मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Weather Update मध्यप्रदेश में फीकी हो सकती है दीपावली, जाने अगले तीन दिन कैसा होगा मौसम - एमपी में फीकी हो सकती है दीपावली

मौसम विभाग की भविष्यवाणी अगर सच साबित हुई तो इस बार मध्यप्रदेश की दीपावली फीकी पड़ सकती है. मौसम विभाग ने अपने जारी किए गए अनुमान में आगामी 23 और 24 अक्टूबर को हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जतायी है. इस बारिश में पूर्वी मध्यप्रदेश के ज्यादा प्रभावित होने की संभावना है. (mp weather update) (mp metrological department) (deepawali may fade in mp)

mp weather update
मध्यप्रदेश में फीकी हो सकती है दीपावली

By

Published : Oct 21, 2022, 4:27 PM IST

भोपाल। इस बार मध्यप्रदेश में भीगी दीपावली होने की संभावना है. अगर ऐसा हुआ तो पटाखे फुस्स और दीए बुझ सकते हैं. मौसम विभाग ने कुछ इसी तरह की भविष्यवाणी की है.मध्य प्रदेश मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार बंगाल की खाड़ी में नया कम दबाव का क्षेत्र बना है, जो कि 22 अक्टूबर को मजबूत होकर आगे बढ़ेगा इससे नमी आएगी और हल्के बादल छा सकते हैं. कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. (deepawali may fade in mp)

जाने अगले तीन तीन दिन कैसा रहेगा मौसम का मिजाजः तीन दिन बाद फिर मध्य प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा शुक्रवार को दबाव के क्षेत्र में एवं शनिवार को चक्रवाती तूफान में परिवर्तित होने की संभावना है. इसके प्रभाव से शनिवार से प्रदेश में बादल छा सकते हैं. इसके अलावा प्रदेश में कई जगहों पर हल्की बूंदाबांदी के भी आसार बताए जा रहे हैं. मध्य प्रदेश मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के लिए देश में कहीं भी बारिश की संभावना नहीं जताई है. (know (how weather of state for next 3 days) (mp weather update) (mp metrological department)

MP Weather Update: एमपी में जल्द होगी ठंड की दस्तक, इन जिलों में बारिश का अलर्ट

पूर्वी मध्यप्रदेश में हल्की बारिश की संभावनाः वातावरण में नमी कम रहने से पिछले 24 घंटों के दौरान मध्य प्रदेश में मौसम शुष्क रहा. नए वेदर सिस्टम के प्रभाव से दीपावली के अवसर पर पूर्वी मध्य प्रदेश में कहीं-कहीं छिटपुट बारिश हो सकती है. बंगाल की खाड़ी में नया कम दबाव का क्षेत्र बना है, जो 22 अक्टूबर को मजबूत होकर आगे बढ़ेगा. इससे नमी आएगी और हल्के बादल छा सकते हैं. कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. 23 और 24 अक्टूबर के बाद शहडोल संभाग के साथ बैतूल, हरदा, छिंदवाड़ा, मंडला, सिवनी, और बुरहानपुर में इसका असर दिखेगा. (mp weather update) (mp metrological department) (know (how weather of state for next 3 days)

ABOUT THE AUTHOR

...view details