भोपाल। प्रदेश में सर्द हवाओं में तेजी और बढ़ गई है. दिसंबर महीने के आगे बढ़ने के साथ ही ठंड बढ़ती जा रही है. ऐसे में आसमान साफ होने के कारण प्रदेश के सभी स्थानों पर दिन और रात का पारा कम होने लगा है. वहीं कई क्षेत्रों में दोपहर में भी धूप नहीं निकल रही है. भोपाल, ग्वालियर सहित कुछ दूसरे जिलों में सुबह के समय कोहरा भी देखा जा रहा है. वहीं दूसरी ओर प्रदेश के रीवा, शहडोल,सागर, जबलपुर, और चंबल संभाग में शीत लहर भी चल रही है.
आज भी कल की तरह तापमान रहने की संभावना है. हालांकि आज कल की अपेक्षा अधिकतम तापमान 1-2 डिग्री ज्यादा रहने की संभावना भी है, जिससे लोगों को कुछ राहत मिल सकती है. बता दें, देश के उत्तरी भाग के कई हिस्सों में सर्दी का प्रकोप बढ़ गया और मौसम विभाग का कहना है कि अगले सप्ताह तक भी यही स्थिति बने रहने का अनुमान है और अगर ये स्थिति बनी रही तो प्रदेश में आने वाले 2-4 दिनों में ठंड और बढ़ने के आसार हैं.