भोपाल। बीते 24 घंटों में प्रदेश के रीवा, शहडोल, सहित प्रदेश के कई संभागों के जिलों में बारिश हुई, वहीं लगातार हो रही बारिश के चलते तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. खासतौर पर भोपाल, इंदौर और ग्वालियर में तापमान काफी कम दर्ज किया गया है. वहीं मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए भारी बारिश की आशंका जताई है.
मौसम विभाग का कहना है कि बैतूल, हरदा, गुना, शाजापुर, सागर, कटनी, मंडला, जबलपुर, छिंदवाड़ा और भोपाल में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं विदिशा, सीहोर, बालाघाट, अनूपपुर, डिंडौरी और सिवनी में तेज हवाओं के साथ मध्यम बारिश और बिजली कड़कने की घटनाएं हो सकती हैं.
इसके अलावा बुरहानपुर, खंडवा, देवास, राजगढ़, दतिया, शिवपुरी, दमोह, पन्ना और सतना में हल्की बारिश की संभावना है. रायसेन, होशंगाबाद, नरसिंहपुर, सिंगरौली, रीवा, सीधी और शहडोल में तेज हवाओं के साथ मध्यम से भारी बारिश हो सकती है, साथ ही बिजली चमकने की घटनाएं भी होने का अनुमान भी है.
रविवार को भोपाल का मौसम साफ रहा, जबकि देर शाम शहर के कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. अब तक हुई बारिश के आंकड़ों की बात करें तो सीधी में 31 मिलीमीटर, पचमढ़ी में 1 मिलीमीटर, होशंगाबाद में 10 मिलीमीटर, नरसिंहपुर में 16 मिलीमीटर, उमरिया में 14 मिलीमीटर और मलाजखंड में 7 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है.