भोपाल।मध्यप्रदेश में आने वाले 72 घंटों में मानसून दस्तक दे सकता है. मौसम विभाग के अनुसार इंदौर या जबलपुर संभाग दोनों ही क्षेत्रों से मानसून मध्यप्रदेश में प्रवेश करेगा. बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के चलते मानसून ने अपनी रफ्तार पकड़ी है जो समय से करीब 6-7 दिन पहले पहुंच रहा है. मध्य प्रदेश में सामान्य मानसून 20 जून तक पहुंचता है.
समय से पहले आएगा मानूसन
प्रदेश में मानसून पिछले 10 सालों में 2011 के बाद सबसे पहले दस्तक देने जा रहा है. पिछले साल 15 जून तक मध्यप्रदेश में पहुंचा था. इस साल 13-14 जून तक पहुंच सकता है. वहीं इसके पहले ही प्रदेश में इसका असर देखने को मिलेगा है. प्री मानसून का दौर जारी है कुछ जिलों में हर दिन बारिश हो रही है और लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है.