भोपाल। मालवा क्षेत्र में मानसून ने दस्तक दे दी है और इस वक्त प्रदेश के रीवा,शहडोल ,सागर इंदौर, ग्वालियर और चंबल संभाग के जिलों में कहीं-कहीं और जबलपुर, होशंगाबाद, उज्जैन संभाग के जिलों में अच्छी बारिश हो रही है.
30 जून के बाद एमपी में होगी अच्छी बारिश, मालवा में मानसून ने दी दस्तक - WEATHER IN MADHYA PRADESH
भोपाल में मानसून की एक्टिविटी के बारे में जानकारी देते हुए मौसम विभाग ने बताया कि अभी मानसून कमजोर है, लेकिन पूरे प्रदेश में नमी बन रही है. मौसम वैज्ञानिकों की माने तो 30 जून के आसपास कम दवाब का क्षेत्र बनने की संभावना है.
मालवा में मानसून ने दी दस्तक
मानसून की एक्टिविटी के बारे में जानकारी देते हुए मौसम विभाग ने बताया कि अभी मानसून कमजोर है, लेकिन पूरे प्रदेश में नमी बन रही है. मौसम वैज्ञानिकों की माने तो 30 जून के आसपास कम दवाब का क्षेत्र बनने की संभावना है, जिसके बाद पूरे प्रदेश में अच्छी बारिश होगी.
राजधानी भोपाल की बात करें तो दिन भर यहां बादल छाए रहे और शाम होते होते पूरे शहर में गरज-चमक के साथ बारिश हुई. बारिश का लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया.