भोपाल। मध्यप्रदेश में इस वक्त तापमान में काफी बढ़ोत्तरी हुई है, मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 3-4 दिनों में लगातार तापमान बढ़ेगा. इसके बाद मौसम में थोड़ा बहुत परिवर्तन भी हो सकता है. साथ ही हल्की-फुल्की बारिश भी अगले हफ्ते प्रदेश के कुछ जिलों में होने की संभावना है.
MP: तापमान में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी, कुछ जगह बारिश की संभावना - मौसम विशेषज्ञ उदय सरवटे
मौसम ने एक बार फिर करवट बदल ली है. तापमान में लगातार बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है. 3-4 दिनों तक तापमान ऐसे ही रहेगा, जबकि राजधानी भोपाल में भी न्यूनतम तापमान 14℃ से 15℃ तक रहेगा.
मौसम विशेषज्ञ उदय सरवटे ने बताया कि अभी प्रदेश में तापमान का बढ़ना जारी रहेगा, राजधानी भोपाल में भी 18 फरवरी को तापमान 32℃ के आसपास रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 14℃ से 15℃ के आसपास रहेगा.
उन्होंने बताया कि प्रदेश के लगभग सभी जिलों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक चल रहा हैं, जो 3-4 दिनों तक ऐसे ही रहेगा. कई जगहों पर अधिकतम तापमान 35℃-36℃ तक जा सकता है. 22 फरवरी को कुछ जिलों में हल्की-फुल्की बारिश हो सकती है. हालांकि, सबसे कम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस बैतूल में दर्ज किया गया है.