मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP: तापमान में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी, कुछ जगह बारिश की संभावना - मौसम विशेषज्ञ उदय सरवटे

मौसम ने एक बार फिर करवट बदल ली है. तापमान में लगातार बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है. 3-4 दिनों तक तापमान ऐसे ही रहेगा, जबकि राजधानी भोपाल में भी न्यूनतम तापमान 14℃ से 15℃ तक रहेगा.

weather changes
तापमान में हुई बढ़ोतरी

By

Published : Feb 18, 2020, 9:53 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में इस वक्त तापमान में काफी बढ़ोत्तरी हुई है, मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 3-4 दिनों में लगातार तापमान बढ़ेगा. इसके बाद मौसम में थोड़ा बहुत परिवर्तन भी हो सकता है. साथ ही हल्की-फुल्की बारिश भी अगले हफ्ते प्रदेश के कुछ जिलों में होने की संभावना है.

मौसम विशेषज्ञ उदय सरवटे ने बताया कि अभी प्रदेश में तापमान का बढ़ना जारी रहेगा, राजधानी भोपाल में भी 18 फरवरी को तापमान 32℃ के आसपास रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 14℃ से 15℃ के आसपास रहेगा.

उन्होंने बताया कि प्रदेश के लगभग सभी जिलों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक चल रहा हैं, जो 3-4 दिनों तक ऐसे ही रहेगा. कई जगहों पर अधिकतम तापमान 35℃-36℃ तक जा सकता है. 22 फरवरी को कुछ जिलों में हल्की-फुल्की बारिश हो सकती है. हालांकि, सबसे कम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस बैतूल में दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details