मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राजधानी में मौसम ने बदला मिजाज, हल्की बूंदाबांदी ने कराया ठंड का एहसास - weather news

अरब सागर में बना सिस्टम और राजस्थान में ऊपरी हवाओं में बने चक्रवात की वजह से राजधानी भोपाल के मौसम में बदलाव आ गया है. हल्की बूंदाबांदी होने से लोगों को ठंड का एहसास होने लगा है.

By

Published : Oct 23, 2019, 11:06 AM IST

Updated : Oct 23, 2019, 1:09 PM IST

भोपाल| राजधानी भोपाल के मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया है. अरब सागर में बना सिस्टम और राजस्थान में ऊपरी हवाओं में बने चक्रवाती की वजह से पिछले 2 दिनों से बादल छाए हुए हैं. हल्की बूंदाबांदी होने से लोगों को ठंड का एहसास होने लागा है.

मौसम विभाग के अनुसार मध्य पूर्व अरब सागर पर बना कम दबाव का क्षेत्र मध्य भाग पर समुद्र तल से 4.5 किलोमीटर ऊपर तक फैलेचक्रवाती परिसंचरण से जुड़ गया है. प्रदेश में केंद्रित होगा, इससे 25 अक्टूबर तक पूर्वोत्तर की तरफ और बाद में पश्चिम उत्तर दिशा में बढ़ने की आशंका दिखाई दे रही है. मौसम विभाग का कहना है कि अरब सागर में बना सिस्टम लगातार ताकतवर हो रहा है. इसकी वजह से राजधानी में ना केवल बादलों का डेरा है. बल्कि 24 से 48 घंटों में बूंदाबांदी के आसार बने हुए हैं.

मौसम विभाग के अनुसार हिंद महासागर में भी सिस्टम बना हुआ है. जिसकी वजह से मध्य प्रदेश में राजधानी सहित कई शरहों में बूंदाबांदी होने के आसार हैं. बादलों की आवाजाही के बीच राजधानी के अधिकतम तापमान में 1 डिग्री की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है.

Last Updated : Oct 23, 2019, 1:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details