भोपाल।मध्यप्रदेश में गर्मियों की शुरुआत हो गई है. प्रदेश के कई संभागों में बीते 24 घंटे में तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा है. हालांकि, कुछ हिस्सों में रातें अभी भी सर्द बनी हुई हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर भारत के पहाड़ी क्षेत्रों में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने लगा है. बार-बार ऐसा होने से ही यह बदलाव आ रहा है और तापमान में कहीं वृद्धि तो कहीं गिरावट देखने को मिल रही है.
राजस्थान से आ रहीं गर्म हवाएं :मौसम विभाग की मानें तो राजस्थान से आने वाली गर्म हवाओं ने अब मध्यप्रदेश की ओर रुख कर लिया है. जिसके कारण मंगलवार को अधिकांश जिलों में अधिकतम तापमान में दो डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी देखी गई. आने वाले दिनों में दिन और रात दोनों ही गर्म रहेंगे. वहीं, न्यूनतम और अधिकतम तापमान में और भी वृद्धि शुरू हो जाएगी. फरवरी अंत तक प्रदेश के सभी इलाकों में गर्मी महसूस होने लगेगी. दिन में तेज धूप निकलने से उमस भी बढ़ने लगेगी.
Glacier Melting: ग्लेशियर पिघले तो जलमग्न हो जाएंगे भारत-पाकिस्तान और चीन! उत्तराखंड के ये हैं हालात