भोपाल।लड़कियों के फटी जींस पर मचा बवाल अभी थमा भी नहीं है. इसमें मध्यप्रदेश की संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर भी कूद पड़ी हैं. उन्होंने सीधे तौर पर तो लड़कियों की फटी जीन्स पर नहीं बोला .लेकिन लड़कियों को संस्कृति और मर्यादा का पाठ जरूर पढ़ा दिया. उनका मानना है कि फटे कपड़े पहनना अपशगुन है.
लड़कियों को संस्कृति मंत्री की सीख: फटे कपड़े पहनना अपशगुन - mp news
संस्कृति मंत्री ने फटी जींस पहनने को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि फटे कपड़े पहनना अपशगुन होता है.
फटे कपड़े पहनना अपशगुन
फटी जींस पर बवाल जारी है, कांग्रेस ने की इस्तीफा देने की मांग
- फटे कपड़े पहनना अपशगुन
मध्यप्रदेश में लड़कियों की फटी जीन्स को लेकर कृषि मंत्री कमल पटेल ने विरोध जताया तो वहीं कांग्रेस के पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा ने तो बीजेपी को आड़े हाथों ले लिया. उन्होंने मंत्रियों के बयान को उनकी फटी हुई मानसिकता बताया. जबकि पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा लड़कियों के मामले में महीने भर पहले अपने विवादास्पद बयान के चलते महिला संगठन और बीजेपी के निशाने पर थे.