भोपाल। राजधानी भोपाल के जवाहर चौक इलाके में नगर निगम के अमले और एक्सपर्ट की टीम ने जर्जर पानी की टंकी को धराशायी कर दिया. पानी की टंकी लंबे समय से जर्जर हालत में थी, यहां से स्मार्ट सिटी रोड का भी निर्माण किया जाना है. लिहाजा आज पानी की टंकी को ब्लास्ट कर जमींदोज किया गया.
पानी की टंकी को ब्लास्ट कर किया गया जमींदोज, स्मार्ट सिटी सड़क निर्माण में बन रही थी रोड़ा - भोपाल स्मार्ट सिटी का निर्माण
भोपाल में जोर-शोर से स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट का काम चल रहा है. स्मार्ट सिटी के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में कई पुराने सरकारी मकान तोड़े गए हैं. इसी कड़ी में आज स्मार्ट सिटी, नगर निगम और एक्सपर्ट की टीम ने जवाहर चौक स्थित एक जर्जर पानी की टंकी को भी ब्लास्ट कर जमींदोज कर दिया.
भोपाल में जोर-शोर से स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट का काम चल रहा है. स्मार्ट सिटी के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में कई पुराने सरकारी मकान भी तोड़े गए हैं. इसी कड़ी में आज स्मार्ट सिटी, नगर निगम और एक्सपर्ट की टीम ने जवाहर चौक स्थित जर्जर पानी की टंकी को भी ब्लास्ट कर धराशायी कर दिया. इस जगह से स्मार्ट सिटी रोड निकली है. पानी की टंकी स्मार्ट सिटी रोड में रोड़ा बन रही थी.
पानी की टंकी को ब्लास्ट करने के लिए इंदौर से विशेष टीम को भोपाल बुलाया गया था. इस टंकी से जिन घरों में पानी की स्प्लाई की जाती थी. पहले उन घरों के लिए पानी की व्यवस्था दूसरी टंकी से की गई. इसके बाद टंकी को गिराने की कार्रवाई की गई है.