भोपाल। जल सम्मेलन में शामिल हुए राजेंद्र सिंह ने जग्गी वासुदेव को लेकर विवादित बयान दिया है. राजेंद्र सिंह ने कहा कि जग्गी वासुदेव कहते हैं कि मिस कॉल करो मैं तुम्हारी नदी जिंदा कर दूंगा. जग्गी वासुदेव ने मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में जाकर लोगों के साथ धोखा किया हैं. राजेंद्र सिंह ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि पूर्व में जग्गी वासुदेव को जो फंड दिया गया था, उसके उपयोगिता की जांच होनी चाहिए.
जल पुरुष राजेंद्र सिंह ने जग्गी बासुदेव पर दिया विवादित बयान, भ्रष्टाचार का लगाया आरोप - भोपाल
भोपाल में जल सम्मेलन में शामिल हुए राजेंद्र सिंह ने जग्गी वासुदेव पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कंप्यूटर बाबा पर भी निशाना साधा.
जल पुरुष राजेंद्र सिंह ने आरोप लगाया कि खुद को सद्गुरु कहने वाले जग्गी वासुदेव ने सबसे पहले अपनी पत्नी की हत्या की. यही नहीं कोयंबटूर में विनोबा भावे की भूदान की जो जमीन किसानों को दी गई थी, उसे छीन लिया. इसे लेकर उनके खिलाफ कोर्ट में मामला चल रहा है. राजेंद्र सिंह ने कहा कि, ऐसे बाबा ना तो नदी जिंदा कर सकते हैं और ना ही कभी किसी देश को पानीदार बनाने का काम कर सकते हैं. ये सिर्फ दिखावा करने का काम कर सकते हैं और ऐसे दिखावा करने वाले बाबाओं की बात नहीं करनी चाहिए.
उन्होंने वर्तमान प्रदेश सरकार से मांग की है कि, पूर्व में जग्गी वासुदेव को जो राशि दी गई थी. उसकी जांच होनी चाहिए. जल पुरुष राजेंद्र सिंह ने कंप्यूटर बाबा पर भी निशाना साधा, उन्होंने कहा कि जिनके अंदर पद और पावर की भूख होती है वह नदी संरक्षित नहीं कर सकते. नदी जिंदा करने के लिए पावर और पैसे की जरूरत नहीं होती. इसके लिए नदी जैसा मन और इस अभियान से लोगों को जोड़ने की जरूरत होती है.