मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बारिश ने पुलिस की बढ़ाई मुसीबत, पानी-पानी हुआ भोपाल का मिसरोद थाना - नए बसेरे

भोपाल का पुलिस विभाग अब अपने नए बसेरे का इंतजा कर रह है.

पानी ने पुलिस की बढ़ाई मुसीबत

By

Published : Sep 11, 2019, 4:22 AM IST

भोपाल | पुलिस विभाग के पास वैसे तो करोड़ों का बजट होता है, लेकिन वो अपने थानों को सही सुविधा उपलब्ध नहीं करा पा रहा हैं. यही वजह है कि राजधानी का मिसरोद थाना अभी भी अपने नए बसेरे का इंतजार कर रहा है.

बारिश ने पुलिस की बढ़ाई मुसीबत


पुराना हो चुका ये थाना इतना जर्जर हो चुका है कि तेज बारिश में दीवारों और छतों से पानी टपक रहा है. बारिश के चलते पूरे थाने में पानी ही पानी नजर आ रहा है. जिन पुलिसकर्मियों को लोगों की शिकायत दर्ज करनी चाहिए वो थाने में भरे हुए पानी को निकालने में व्यस्त हैं.


मिसरोद थाना कई साल पुराना हो चुका है. ये थाना अब पूरी तरह से जर्जर अवस्था में पहुंच चुका है. परिसर से लेकर थाने के अंदर तक पानी ही पानी नजर आ रहा है. वहीं कुछ पुलिसकर्मी इसी पानी के बीच कुर्सी पर बैठकर जरूरी कामकाज निपटा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details