मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लगातार हो रही बारिश से जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त, लोगों के घरों में घुसा पानी - तेज बारिश

लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. लोगों के घरों में बारिश का पानी घुस गया है. लोग परेशान हैं. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक मध्य प्रदेश के आसपास तीन सिस्टम बने हुए जिसके चलते मध्य प्रदेश के कई जिलों में जोरदार बारिश हो रही हैं.

लगातार हो रही बारिश से जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त, घरों में भरा पानी

By

Published : Aug 24, 2019, 7:45 PM IST

विदिशा/भोपाल। राजधानी समेत पूरे मध्यप्रदेश में एक बार फिर तेज बारिश का दौर देखने को मिल रहा है. जिसके कारण नदी नाले उफान पर आ गए हैं. वही विदिशा शहर में लगातार हो रही तेज बारिश ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है लोग अपने ही घरों में कैद होने को मजबूर हो गए हैं. निचली बस्तियों के घरों में पानी भरने के चलते लोग पानी की मोटर के जरिए घरों से पानी बाहर निकालते नजर आ रहे हैं, हर बार की तरह इस बार भी लोग नगरीय प्रशासन को ही जिम्मेदार ठहरा रहे हैं, लोगों का कहना है समय रहते चौक नालियों की अगर सफाई की गई होती तो शहर को आज यह हालात नहीं देखना पड़ते.

लगातार हो रही बारिश से जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त, घरों में भरा पानी
दूसरे की मदद करने वाली पुलिस आज खुद नगर पालिका को जिम्मेदार ठहरा रही है कोतवाली में पदस्त एसआई लाल बाहदुर के घर मे पानी भरा, तो वो अपने पूरे परिवार के साथ पानी निकालने में जुट गए. लाल बाहदुर कहते हैं यह मेरे ही घर की समस्या नहीं बल्कि पूरी कालोनी में यह आलम है लालबहादुर इन सबका जिम्मेदार नगरीय प्रशासन को ठहराते है. वो बताते हैं उन्होंने चोक नालियों की कई बार नगर पालिका में शिकायत की, लेकिन कोई सुनबाई नहीं हुई.मौसम विभाग की माने तो मध्यप्रदेश के आसपास तीन सिस्टम बने हुए हैं. पहला बंगाल में दूसरा विदर्भ मे और तीसरा सौराष्ट्र में जिसके चलते मध्य प्रदेश के कई जिलों में जोरदार बारिश देखने को मिली है जिसमें होशंगाबाद भी शामिल है. अबतक जो बारिश हुई है वे सामान्य से ज्यादा दर्ज की गई है. यह काफी राहत भरी बात है, क्योंकि पिछले 2 साल से लगातार कम बारिश हो रही थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details