मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें - भोपाल न्यूज

एक क्लिक में जानें एमपी की अभी तक की बड़ी खबरों के बारे में, सिर्फ ईटीवी भारत पर.

10 big news of MP
एमपी की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Jul 7, 2020, 10:59 AM IST

विनय सहस्त्रबुद्धे से मिले ज्योतिरादित्य सिंधिया, मंत्रियों के विभाग बंटवारे पर हुई चर्चा

  • बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व मध्यप्रदेश प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे से दिल्ली में मुलाकात कर विभिन्न विषयों पर चर्चा की.

भोपाल में मिले कोरोना के 86 नए मरीज

  • भोपाल: राजधानी भोपाल में अनलॉक-2 के सातवें दिन कहर बनकर कोरोना बरसा. राजधानी में मंगलवार को कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज मिले. अनलॉक-2 में एक दिन में कोरोना के 86 नए मरीज मिले.

दिशाहीन है प्रदेश सरकार, मंत्रियों को विभाग बांटने दिल्ली में बस्ता लेकर घूम रहे सीएम शिवराजः जीतू पटवारी

  • मंत्रिमंडल विस्तार के चार दिन बाद भी सीएम शिवराज सिंह चौहान मंत्रियों में विभागों का बंटवारा नहीं कर सके हैं. जिस पर पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि जिस तरह सीएम मंत्रिमंडल गठन के लिए दिल्ली में बस्ता लेकर घूम रहे थे, उससे पता चलता है कि प्रदेश की सरकार दिशाहीन चल रही है.

प्रदेश में चल रहा गुंडाराज, CM शिवराज चुनावी रैली करने में मशगूलः दिग्विजय सिंह

  • पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सीएम शिवराज पर बड़ा हमला बोला, उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में अपराध बढ़ रहा है, प्रदेश में गुंडाराज चल रहा है, लेकिन सीएम शिवराज चुनावी रैलियां करने में मशगूल हैं और अपराधी बेलगाम घूम रहे हैं.

दो अस्पतालों की लापरवाही से गई कोरोना मरीज की जान, दोबारा नहीं किया भर्ती

  • भोपाल में सोमवार को दो अस्पतालों की लापरवाही के चलते कोरोना से पीड़ित 59 साल के एक मरीज की मौत हो गई.

मानवता हुई शर्मसार, बेबस परिवार खुद कंधों पर ले गया शव

  • रीवा के संजय गांधी अस्पताल से मानवता को शर्मसार करने वाली एक तस्वीर सामने आई है. जहां पर एंबुलेंस से शव को ले जाने के लिए 500 रुपए की मांग की गई. जब परिजनों ने पैसे नहीं दिए तो एंबुलेंस भी नहीं मिली, बेबस परिवार खुद सैया बनाकर शव को अपने कंधों पर रख, घर के लिए रवाना हो गया.

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के खिलाफ इस मामले में हुई सुनवाई, कोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित

  • मध्यप्रदेश के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा के खिलाफ दायर याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई, गृहमंत्री पर आरोप है कि कोरोना काल में उन्होंने ग्वालियर प्रवास के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया है. इस पूरे मामले पर हाईकोर्ट ने सुनवाई के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है.

'किल कोरोना' अभियान के तहत कराए जा रहे सर्वे नाकाफी, ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग पर जोर

  • 1 जुलाई से प्रदेशव्यापी सर्वे अभियान 'किल कोरोना' की शुरुआत की गई. इस अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग की टीम और आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर सर्वे कर रही हैं और जरूरत पड़ने पर हाईरिस्क के लोगों की स्क्रीनिंग और सैंपलिंग भी की जा रही है.

इंदौर एयरपोर्ट पर सोशल डिस्टेंसिंग के लिए लगाया गया सायरन सिस्टम

  • इंदौर एयरपोर्ट पर अब टैक्सी ड्राइवरों को भी सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करना होगा. इसके लिए एयरपोर्ट प्रशासन ने सायरन सिस्टम लगाया है, इस दौरान अगर कोई ड्राइवर 5 फीट की दूर से कम पर खड़ा होगा, तो एयरपोर्ट पर सायरन बजने लगेगा.

MP के दिनेश कश्यप ने राम मंदिर निर्माण के लिए दान की चांदी की ईट

  • राम मंदिर निर्माण के लिए मध्य प्रदेश के दमोह, छिंदवाड़ा से चांदी की 3 ईंट रामलला को दान की गई है. एमपी के रहने वाले दिनेश कश्यप ने श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट कैंप कार्यालय में महासचिव चंपत राय को यह ईंटें दान की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details