ETV Bharat Madhya Pradesh

मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एमपी की 10 बड़ी खबरें, जानें एक क्लिक पर - एमपी न्यूज

एक क्लिक पर जानें एमपी की अभी तक की बड़ी खबरें, सिर्फ ईटीवी भारत पर.

Design photo
डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Jun 10, 2020, 10:00 AM IST

निर्माणाधीन कुएं की मिट्टी धंसने से दबे 4 मजदूर, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

शाजापुर जिले के बीजनाखेड़ी गांव में एक निर्माणाधीन कुएं की मिट्टी धंसने से चार मजदूर उसमें दब गए. इन मजदूरों को निकालने के लिए पिछले 12 घंटे से भी ज्यादा का समय बीत चुका है लेकिन मजदूरों को अब तक नहीं निकाला जा सका है.

आपस में टकराईं तेज रफ्तार दो कारें, CCTV में कैद हुई घटना

जबलपुर के सुंदरी माता मंदिर के सामने तेज रफ्तार से आ रहीं दो कारों में भिड़त हो गई है. टक्कर इतनी तेज थी की दोनों कारें एक दूसरे से टकराकर दूर जा गिरी. घटना में दोनों कारों के ड्राइवर बुरी तरह घायल हो गए हैं जिन्हें इलाज के लिए जबलपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

17 जून तक एमपी में दस्तक देगा मानसून, 11 जून से बारिश की संभावना

राजधानी भोपाल सहित लगभग पूरे प्रदेश में 9 जून से मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है, मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र सक्रिय हो रहा है, जो 24 घंटों के बीच और प्रभावशाली हो जाएगा.

सात जिलों में होगी प्रदूषण की निगरानी, औद्योगिक क्षेत्र मंडीदीप को राजधानी से किया गया अलग

लॉकडाउन के बीच वातावरण में काफी हद तक सुधार हुआ है. इसे बरकरार रखने के लिए अब 7 जिलों में निगरानी की जाएगी. इसके अलावा मंडीदीप औद्योगिक क्षेत्र को राजधानी भोपाल से अलग कर दिया गया है, ताकि इस क्षेत्र की सही ढंग से मॉनिटरिंग और सुधार की जा सके.

पीएम मोदी की चीनी गतिविधियों पर पैनी नजर, सेना दे रही है पल-पल की जानकारी

पीएम मोदी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित सेना के अधिकारियों से चीन से जारी गतिरोध पर चर्चा की. चर्चा के दौरान पीएम मोदी को गालवान नाला के पेट्रोलिंग प्वाइंट 14 के नजदीक बढ़ी चीन की गतिविधि के बारे में अवगत कराया गया.

बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और मां माधवी राजे कोरोना पॉजिटिव

ज्योतिरादित्य सिंधिया को गले में खराश और बुखार की शिकायत के बाद दिल्ली के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था, रिपोर्ट्स के मुताबिक सिंधिया कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जबकि उनकी मां माधवी राजे सिंधिया भी कोरोना पॉजिटिव हैं. हालांकि मां माधवी राजे में कोरोना के लक्षण नहीं दिखे.

भारतीय यात्रियों को लेकर इंदौर पहुंचा कुवैत एयवेज का विमान, सभी को किया गया क्वारंटाइन

विशेष विमान के जरिए करीब 133 भारतीयों को वापस देश लाया गया. कुवैत एयवेज का विमान दिल्ली होते हुए इंदौर पहुंचा. जिसमें करीब 51 यात्री सवार थे. बाकी यात्री दिल्ली में ही उतर गए.

कार पर पथराव के बाद बोले पूर्व विधायक मुन्नालाल, कहा- कुछ राजनीतिक ताकतें मेरी हत्या करना चाहतीं हैं

सिंधिया समर्थक पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल की कार पर आज पथराव का मामला सामने आया, इस हमले में पूर्व विधायक को गंभीर चोटें आई हैं. गोयल ने कहा कि, कुछ राजनीतिक ताकतें मेरी हत्या करवाना चाहती हैं.

मध्यप्रदेश की 'प्यासी बस्ती', जल संकट ऐसा कि उत्तर प्रदेश से लाना पड़ता है पानी

टीकमगढ़ जिले के अटरिया गांव की आदिवासी बस्ती में लोग पानी के लिए तरस रहे हैं. इन्हें पानी भरने के लिए उत्तर प्रदेश के पथराई गांव जाना पड़ता है.

मामूली चूक से खुला अग्नि मिसाइल के गुप्त ठिकाने का राज

जानिए कैसे हार्वर्ड विश्वविद्यालय के दो शोधकर्ताओं ने भारत की परमाणु सक्षम अग्नि-2 और अग्नि-3 मिसाइल के गुप्त ठिकानों का पता लगा लिया. मिसाइल बेस का पता लगाने में सबसे महत्वपूर्ण जानकारी थी मिसाइल ईकाई में तैनात एक भारतीय सेना के अधिकारी का अपना पता बदलना.

ABOUT THE AUTHOR

...view details