मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP: अब तक की 10 बड़ी खबरें, जानें एक क्लिक पर - Amfan cyclone

एक क्लिक पर जानें एमपी की अभी तक की बड़ी खबरें, सिर्फ ईटीवी भारत पर.

Design photo
डिजाइन फोटो

By

Published : May 19, 2020, 10:02 AM IST

भारत में कोरोना केस का आंकड़ा एक लाख पार, अब तक 3,163 लोगों की मौत

देश में कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसके प्रकोप से अब तक 3029 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं पूरे देश में संक्रमित मरीजों की संख्या बढकर 96 हजार 169 हो गई है

MP COVID 19: 259 नए कोरोना मरीज मिले, कुल संक्रमित 5236, 248 की मौत

मध्यप्रदेश में आज 259 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 5236 हो गई है, जबकि प्रदेश में अब तक 248 मरीजों की मौत हो चुकी है.

ट्रक-डंपर की टक्कर के बाद लगी आग में जलने से ड्राइवर-क्लीनर की मौत

ग्वालियर के भिंड रोड पर ट्रक और डंपर की टक्कर के बाद दोनों वाहनों में आगने लगने से डंपर के ड्राइवर-क्लीनर की जलने से मौत हो गई, जबकि ट्रक ड्राइवर-क्लीनर को जख्मी हालत में कांच तोड़कर निकाल लिया गया है. मृतक यूपी के फिरोजाबाद के थे, ट्रक और डंपर दोनों एक ही मालिक का है, जोकि फिरोजाबाद की ही रहने वाला है.

लॉकडाउन 4.0: MP में होंगे सिर्फ रेड और ग्रीन जोन, धार्मिक स्थानों जारी रहेगी पाबंदी

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आज मध्यप्रदेश के लिए लॉकडाउन 4.0 की नई गाइडलाइन जारी की. इस दौरान उन्होंने कहा कि पूरा देश कोरोना महामारी से लड़ रहा है. मध्यप्रदेश में हम काफी हद तक कोरोना को नियंत्रित करने में सफल रहे हैं, हमारी COVID19 का रिकवरी रेट 46 फीसदी से अधिक है, लेकिन अभी पूरी सावधानी और सतर्कता की जरूरत है.

पूर्व सीएम कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ के लापता होने के लगे पोस्टर

छिंदवाड़ा में पूर्व सीएम कमलनाथ और उनके सांसद बेटे नकुलनाथ की गुमशुदगी के पोस्टर बाजार में लगाए गए हैं, पोस्टर में उन्हें तलाशने वाले के लिए 21000 रूपए इनाम की घोषणा की गई है.

दूसरे महाचक्रवात 'अम्फान' का सामना करेगा भारत, हाई अलर्ट

प्रचंड चक्रवातीय तूफान 'अम्फान' के 20 मई को पश्चिम बंगाल के दीघा और बांग्लादेश के हटिया द्वीप के बीच तट पर पहुंचने का अनुमान है और इस गंभीर घटनाक्रम को ध्यान में रखते हुए एनडीआरएफ ने जानमाल की हानि/क्षति रोकने के लक्ष्य से बल की 53 टीमें तैनात की हैं. एनडीआरएफ इसे हल्के में नहीं ले रहा है और वह हाई अलर्ट मोड पर है. क्योंकि देश दूसरी बार प्रचंड चक्रवाती तूफान का सामना करने जा रहा है.

इंदौर के 29 गांव में मिल सकेगी लॉकडाउन में छूट, औद्योगिक गतिविधियां शुरू करने की अनुमति

इंदौर में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट को बढ़ता देख जिला प्रशासन ने शहरी सीमा से सटे 29 ग्रामीण क्षेत्रों में औद्योगिक गतिविधियां शुरू करने की अनुमति दे दी है.

लॉकडाउन के दौरान बिजली के बकाया बिल वसूलने के लिए विद्युत कंपनी ने बनाई ये रणनीति

इंदौर के पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी ने लंबे चले लॉकडाउन के दौरान किसी तरह का कोई बिजली का बिल नहीं लिया. जिसे देखते हुए कंपनी ने एक प्लान बनाया है. जिसके तहत बिजली बिल रिकवरी के लिए लिए टीम घर-घर जाकर बिजली बिल की राशि रिकवरी करेगी.

लॉकडाउन में बेसहारा जानवरों का सहारा बने पशु प्रेमी, जिला प्रशासन ने भी बढ़ाया मदद का हाथ

पीपल फॉर एनिमल्स की इंदौर इकाई के 50- 60 कार्यकर्ता शहर भर के 5 हजार कुत्तों को रोजाना खाना खिला रहे हैं. धीरे-धीरे दूसरी संस्थाओं के साथ ही इंदौर नगर निगम और जिला प्रशासन ने भी मदद करनी शुरू कर दी है.

बेटियों के प्रति सोच बदलने को मजबूर कर रही ये तीन महिला अधिकारी

कोरोना योद्धा के रूप में मुरैना की महिला अधिकारियों के काम ने यह साबित कर दिया है कि महिलाएं किसी से कम नहीं होती, ईटीवी भारत मध्यप्रदेश पर देखिए कोरोना काल से लड़ने मुरैना में तैनात महिला अधिकारियों की कहानी.

इंदौर: कोरोना संकट में सुपर-21 टीम ने संभाला मोर्चा

इंदौर में सुपर-21 टीम ने भी मोर्चा संभाल लिया है. यह टीम उन महिला अधिकारियों और कर्मचारियों को इमरजेंसी में शहर के विभिन्न अस्पतालों और संक्रमित इलाकों में कोरोना वारियर्स को पहुंचाने की सेवा में जुटी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details