मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एमपी की 10 बड़ी खबरें, जानें एक क्लिक पर - MP BIG NEWS

एक क्लिक पर जानें एमपी की अभी तक की बड़ी खबरें, सिर्फ ईटीवी भारत पर.

Design image
डिजाइन इमेज

By

Published : May 15, 2020, 10:44 AM IST

Updated : May 15, 2020, 10:58 AM IST

मध्यप्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 4400 के पार, अब तक 237 की मौत

मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. आज 200 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. अब तक प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 4400 के पार हो चुकी है, जबकि 237 लोगों ने दम तोड़ा है, वहीं 2078 लोग ठीक भी हुए हैं.

देश में कोरोना से 2,549 लोगों की मौत, संक्रमितों की संख्या 78 हजार के पार

देश में कोरोना वायरस संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 134 लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 2,549 तक पहुंच गई है. वहीं बुधवार सुबह आठ बजे से संक्रमण के 3,722 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 78,003 हो गई.

'वन नेशन वन राशन कार्ड' क्रांतिकारी फैसला, प्रवासी गरीबों को होगा फायदा- सीएम

लॉकडाउन के चलते न केवल उद्योग धंधे बंद पड़े हैं, बल्कि लाखों लोग बेरोजगार हो गए हैं. इसको देखते हुए गुरुवार को लगातार दूसरे दिन केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राहत पैकेज का ऐलान किया है. वित्त मंत्री ने 3.16 लाख करोड़ रुपए की योजनाओं का ऐलान किया है. जिसमें प्रवासी मजदूरों, गरीबों और किसानों को केंद्र में रखा गया है.

राहत पैकेज के दूसरे चरण में किसान, श्रमिकों और छोटे व्यापारियों के लिए सौगात: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राहत पैकेज के दूसरे चरण में अप्रवासी श्रमिकों, किसानों, छोटे व्यापारियों के लिए की गई अहम घोषणाओं को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने ऐतिहासिक कदम बताया है. साथ ही प्रधानमंत्री का आभार भी जताया है. शर्मा ने कहा कि दूसरे पैकेज में किसान, श्रमिक और छोटे व्यापारियों के लिए ढेर सारी सौगातें दी गई हैं.

कोरोना का खौफ : राजधानी के जहांगीराबाद कब्रिस्तान में पहले से ही खोदी जा रहीं कब्र

भोपाल में कोरोना का कहर तेजी से बढ़ रहा है. जिसके चलते भोपाल के एक कब्रिस्तान में 10 कब्रें पहले से खोदी गई हैं. जिससे कोरोना से मृत व्यक्ति को जल्द से जल्द दफनाया जा सके. बता दें यह निर्णय कब्रिस्तान कमेटी ने लिया है.

चावल के साथ दाल भी दे रही सरकार, लेकिन ऊंट के मुंह में जीरा साबित हो रही योजना

कोरोना के चलते हुआ लॉकडाउन अब परेशानियां बढ़ा रहा है. मुश्किल के इस दौर में गरीब तबके को, राहत पहुंचाने के लिए, केंद्र सरकार ने सभी राशन कार्ड धारकों को एक किलो दाल देने की व्यवस्था भी की है. लेकिन ये दाल गरीबों के लिए ऊंट के मुंह में जीरे की तरह साबित हो रहा है. क्योंकि एक किलो दाल से महीनेभर का काम नहीं चल पा रहा.

कोरोना वायरस की स्थिति को लेकर सीएम ने की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए निर्देश

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में कोरोना की स्थिति और व्यवस्थाओं को लेकर समीक्षा बैठक की और अधिकारियों को जरुरी दिशा-निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से वर्तमान में कोविड-19 की स्थिति को लेकर जानकारी ली.

तीन लाख 12 हजार प्रवासी मजदूर पहुंचे मध्य प्रदेश, अन्य राज्यों के मजदूरों को भी भेजा जा रहा उनके घर

प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि विभिन्न प्रदेशों से अभी तक कुल 3 लाख 12 हजार प्रवासी मजदूर मध्यप्रदेश लौट आए हैं . इनमें से 86 हजार मजदूर 72 ट्रेन के माध्यम से प्रदेश वापस लौंटे हैं तथा 2 लाख 26 हजार मजदूर बसों आदि के माध्यम से आए हैं. उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से बेहतर इंतजाम किए गए हैं और जितने भी मजदूर मध्यप्रदेश आ रहे हैं उन्हें गंतव्य स्थान तक पहुंचाने की व्यवस्था की गई है

MP में अब तक 79.50 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीदी, मनरेगा में मिला 8 लाख मजदूरों को काम

प्रदेश में अभी तक 79.50 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीदी 12 लाख किसानों से हो चुकी है. इनमें से 8 लाख 30 हजार किसानों को 8 हजार 500 करोड़ रूपए का भुगतान भी किया जा चुका है.

जानें, क्यों मनाया जाता है अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस और क्या है महत्व

संयुक्त राष्ट्र महासभा ने बुनियादी परिवार प्रणाली के महत्व को समझा और 1993 में 15 मई को अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस के रूप में घोषित किया. इसके बाद यह दिन सबसे पहले 15 मई 1994 को मनाया गया. परिवार प्रणाली सामाजिक एकजुटता और निर्मल समाज का सबसे आवश्यक तत्व है. इस दिवस के लिए संयुक्त राष्ट्र 1996 से वार्षिक थीम पेश करता आ रहा है

Last Updated : May 15, 2020, 10:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details