मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

IPS सर्विस मीट में अलग अंदाज में दिखे अधिकारी, पत्नियों ने भी दिखाए जलवे - Bhopal News

भोपाल में भारतीय पुलिस सेवा IPS एसोसिएशन की ओर से 19 फरवरी से आईपीएस सर्विस मीट 2020 का आयोजन किया जा रहा है. दो दिवसीय सर्विस मीट के शुभारंभ के दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों में IPS और उनकी पत्नियों ने जलवा बिखेरा.

By

Published : Feb 20, 2020, 3:19 PM IST

भोपाल।भारतीय पुलिस सेवा आईपीएस एसोसिएशन की ओर से 19 फरवरी से आईपीएस सर्विस मीट 2020 का आयोजन किया जा रहा है. दो दिवसीय सर्विस मीट के शुभारंभ के दिन कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. इन सांस्कृतिक कार्यक्रमों में पुलिस मुख्यालय के पास ऑफिसर्स मेस में भी आईपीएस अधिकारियों के परिवार में भव्य मंच पर कई तरह की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर सभी का मन मोह लिया.

IPS और उनकी पत्नियों का ये अंदाज देखा क्या

अधिकारियों का अलग अंदाज

देर शाम हुए इन सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रदेश भर से आए सभी आईपीएस ऑफिसर्स के द्वारा परिवार के साथ भागीदारी की गई. सर्विस मीट के लिए चार अलग-अलग जोन की टीमें बनाई गईं. जिसमें लगभग 200 ऑफिसर शामिल हो रहे हैं.

कार्यक्रम के अंत में महाकौशल जोन (रीवा, जबलपुर, और सागर) की टीम ने बुंदेलखंड से जुड़ी संस्कृति को लोक नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत कर सभी का दिल जीत लिया. कार्यक्रम में पुलिस बैंड की टीम ने भी प्रस्तुति दी. जिसे देखने के बाद पुलिस बैंड की टीम को पुरस्कार से भी नवाजा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details