जल्द ही ईटीवी भारत पर देखिए 'कुपोषण एक कलंक'... - Malnourished
कुपोषण के खिलाफ ईटीवी भारत लेकर आ रहा है नई मुहिम 'कुपोषण एक कलंक'...
कुपोषण
जब तक कुपोषण रहेगा देश आगे नहीं बढ़ेगा, ऐसे में अगर देश की दिल मध्य प्रदेश ही कुपोषण का शिकार हो तो देश कैसे कुपोषण मुक्त होगा. मध्य प्रदेश के लिए कुपोषण आज भी एक कलंक बना हुआ है. इसीलिए कुपोषण के खिलाफ ईटीवी भारत एक मुहिम 'कुपोषण एक कलंक' लेकर आ रहा है.