भोपाल। Ameesha Patel News: 'कहो ना प्यार है' जैसी सुपरहिट फिल्म से अपने करियर की शुरुआत करने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल के खिलाफ भोपाल डिस्ट्रिक्ट कोर्ट (Bhopal District Court) ने वारंट जारी किया है. चेक बाउंस के मामले में उनके खिलाफ भोपाल जिला अदालत ने जमानती वारंट जारी किया है. अदालत ने उन्हें चार दिसंबर तक पेश होने को कहा है. एक्ट्रेस अमीषा के खिलाफ 32 लाख रुपये से ज्यादा के चेक बाउंस का मामला दर्ज है.
CM Udyam Kranti Yojana 2021: एमपी के युवाओं को सीएम का तोहफा, मिल रहा लाखों का लोन
32 लाख 25 हजार का चेक हुआ बाउंस
बता दें कि अभिनेत्री अमीषा पर UTF टेलीफिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड ने 32 लाख 25 हजार रुपये के चेक बाउंस का केस दर्ज कराया था. कंपनी ने आरोप लगाया कि अमीषा और उनकी कंपनी M/S अमीषा पटेल प्रोडक्शन ने यूटीएफ टेलीफिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड से फिल्म बनाने के नाम पर 32 लाख 25 हजार रुपए उधार लिए थे. इस कॉन्ट्रैक्ट के तहत कंपनी को दो चेक दिए थे. जब बैंक में ये चेक लगाए तो बाउंस हो गए. जिसके बाद जिला न्यायालय में केस लगाया गया, अब उनके खिलाफ वारंट जारी किया गया है (Bailable warrant against Amisha Patel).