मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Cyclone Tauktae MP: सीधी सहित उत्तर MP में भारी बारिश की चेतावनी - Arabian Sea

मध्य प्रदेश के उत्तरी भाग में मौसम विभाग ने भारी बारीश की संभावना व्यक्त की है. कम दबाव का क्षेत्र विशेषकर सतना, सीधी, ग्वालियर, सागर, रीवा और चंबल संभाग में तेज गरज चमक के साथ बारिश की आशंका व्यक्त की है.

concept image
सांकेतिक चित्र

By

Published : May 19, 2021, 12:22 PM IST

Updated : May 19, 2021, 12:48 PM IST

भोपाल। अरब सागर में उठे चक्रवाती तूफान ताउते की वजह से मध्यप्रदेश में भी मौसम का मिजाज बदल सकता है. न सिर्फ तेज हवाएं चल रहे हैं. बल्कि कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश की भी हुई है. शनिवार को अरब सागर में चक्रवाती तूफान सक्रिय हो गया था. इसके बाद से ही पिछले दो दिनों से प्रदेश में बारिश हो रही है. इसी तरह का मौसम गुरूवार रात तक रहने की आशंका है. प्रदेश के उत्तरी भाग में मौसम विभाग ने भारी बारीश की संभावना व्यक्त की है. कम दबाव का क्षेत्र विशेषकर सतना, सीधी, ग्वालियर, सागर, रीवा और चंबल संभाग में तेज गरज चमक के साथ बारिश की आशंका जाहिर की है.

भारी बारिश के संकेत

ड्राइवर का कबूलनामा! 'मुझे मंत्री तुलसी सिलावट की पत्नी के ड्राइवर से मिले इंजेक्शन'

इन क्षेत्रों में हुई बारिश, मंडला में 55 मिमी बारिश

अरब सागर बने साइक्लोन का असर मंगलवार को भी जमकर देखने को मिला. जिसमें मंडला में सबसे ज्यादा 58 मिमी बारिश दर्ज की गई. वहीं सिवनी 58.2 मिमी, सतना 55 मिमी, उमरिया 55 मिमी, छिंदवाड़ा 40 मिमी, गुना 35.4 मिमी, दतिया 33.4 मिमी, नौगांव 24 मिमी, दमोह 10 मिमी, टीकमगढ़ 23 मिमी, श्योपुर 18 मिमी, उज्जैन 4, शाजापुर 5 मिमी, होशंगाबाद 18 मिमी, खजुराहो 40 मिमी, जबलपुर 23 मिमी भोपाल 3.8 मिमी बारिश दर्ज की गई है.

Last Updated : May 19, 2021, 12:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details