भोपाल। नगर निगम में पार्षदों और महापौर का कार्यकाल फरवरी माह में ही समाप्त हो चुका है, बावजूद इसके अभी तक आरक्षण की प्रक्रिया शुरु नहीं हो पाई है. नगर पालिक निगम भोपाल के वार्ड आरक्षण के लिए तीन बार तिथि घोषित की गई है. लेकिन हर बार किसी ना किसी कारण की वजह से इसे स्थगित कर दिया जा रहा है. वहीं फिर से भोपाल कलेक्टर ने शनिवार को होने वाली बाढ़ आरक्षण की प्रक्रिया को आगामी आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.
बता दें कि नगर पालिक निगम भोपाल ने वार्ड आरक्षण के लिए पिछले दो माह में तीन तिथियां तय की हैं, लेकिन हर बार इसे स्थगित करना पड़ा है. इससे पहले दो बार कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए भोपाल कलेक्टर ने प्रक्रिया को स्थगित कर दिया था. जिसके बाद 29 अगस्त 2020 को भोपाल जिले के सभी 85 वार्डों का आरक्षण किया जाना तय किया गया था, लेकिन फिर से कोरोना संक्रमण, त्योहार और भारी बारिश के कारण वार्ड आरक्षण की प्रक्रिया को स्थगित कर दिया गया है.
इस संबंध में भोपाल कलेक्टर ने आदेश जारी कर बताया कि 14 अगस्त 2020 को आदेश जारी किया गया था. जिसके तहत 29 अगस्त 2020 दिन शनिवार को नगरीय निकायों के आम निर्वाचन 2020 के परिपेक्ष में नगर पालिक निगम भोपाल के सभी 85 वार्डों का आरक्षण गांधी मेडिकल कॉलेज भोपाल के ऑडिटोरियम हॉल में किया जाना था. लेकिन उस दिन ढोल ग्यारस, मोहर्रम और भारी बारिश होने की संभावना से आम जनता का आरक्षण की प्रक्रिया में शामिल होना संभव नहीं है.