भोपाल। राजधानी में आज से कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण की शुरुआत हो गई है, राजधानी भोपाल के हमीदिया अस्पताल में वार्ड बॉय के पद पर कार्यरत संजय यादव को कोरोना वैक्सिन का पहला टीका लगाया गया, इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी और चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग मौजूद रहे.
संजय यादव को लगा पहला टीका - संजय यादव को लगा कोरोना का पहला टीका
टीका लगने के बाद संजय यादव ने बताया कि उसे किसी भी तरह का डर या घबराहट नहीं हो रही है, वह खुद को स्वस्थ महसूस कर रहा है और वह लोगों से अपील करना चाहता है कि ज्यादा से ज्यादा लोग आगे आकर इस टीके को लगवाएं, यह पूरी तरह सुरक्षित है.
- 150 टीकाकरण केंद्रों पर लगेगी वैक्सीन
बता दें कि आज से शुरू हुए इस टीकाकरण अभियान में पहले चरण में हेल्थ वर्कर्स को टीका लगाया जाएगा, जिसके लिए 4 दिन का लक्ष्य रखा गया है, राजधानी भोपाल में 12 टीकाकरण केंद्र और पूरे मध्यप्रदेश में 150 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं.