भोपाल। कोरोना वायरस से दुनिया के 186 देश प्रभावित हैं. ऐसे में भारत भी इस वायरस से अछूता नहीं है. लेकिन देशभर में कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग और भारत सरकार ने एडवाइजरी जारी की है. वहीं बीते दिनों भोपाल में राजहंस होटल में कोरोना वायरस के संदिग्ध व्यक्तियों के पाए जाने से हड़कंप मच गया था. यह सभी व्यक्ति बाहर से आकर होटल में ठहरे थे. जिसकी जानकारी मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से उनकी जांच की गई जो नेगेटिव निकली. इसके बाद पूरे होटल की भी स्वास्थ्य जांच करवाई गई है.
भोपाल में मिले कोरोना संदिग्ध मरीजों की जांच रिपोर्ट निकली नेगेटिव - Indian government
राजधानी भोपाल के राजहंस होटल में कोरोना वायरस के संदिग्ध व्यक्तियों के पाए जाने से हड़कंप मचा था. यह सभी व्यक्ति बाहर से आकर होटल में ठहरे थे. इसके बाद पूरे होटल की भी स्वास्थ्य जांच कराई गई है.
होटल में कोरोना वायरस का संदिग्ध मिलने पर जागा
होटल के प्रबंध निदेशक अमित जैन ने बताया कि हमारे पूरे होटल की अधिकारिक स्वास्थ्य जांच हो चुकी है. जिसमें होटल और यहां काम करने वालों को संक्रमण मुक्त और स्वस्थ घोषित किया गया है. जो व्यक्ति कोरोना संदिग्ध पाए गए थे उस कमरे को और पूरे होटल को सैनिटाइज भी किया गया है.
उन्होंने बताया कि अब हमारा होटल संक्रमण मुक्त है. हालांकि जिला प्रशासन के निर्देश पर होटल और उसकी सभी इकाई को अगले निर्देश तक के लिए बंद किया गया है.