मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

व्हिसल ब्लोअर आनंद राय ने किया ट्वीट, कहा- प्रदेश में दलितों पर हो रहा अत्याचार - Bhim Army Chief

व्यापम घोटाले के व्हिसल ब्लोअर डॉ. आनंद राय ने मध्य प्रदेश में दलित अत्याचार का मुद्दा उठाया है. उन्होंने कांग्रेस सरकार बनने पर दलितों के योगदान का उल्लेख करते हुए कहा है कि मनुवादी ताकतें फिर से सर उठा रही हैं और दलितों को प्रताड़ित किया जा रहा है.

डॉ.आनंद राय-दिग्विजय सिंह

By

Published : Nov 8, 2019, 5:10 PM IST

Updated : Nov 8, 2019, 6:28 PM IST

भोपाल। व्यापम घोटाले के व्हिसल ब्लोअर आनंद राय ने मध्य प्रदेश में दलित अत्याचार का मुद्दा उठाया है. उन्होंने प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने पर दलितों के योगदान का उल्लेख करते हुए कहा है कि मनुवादी ताकतें फिर से सिर उठा रही हैं और दलितों को प्रताड़ित किया जा रहा है. उनके इस ट्वीट पर पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता दिग्विजय सिंह ने सहमति जताते हुए कहा है कि इस बात से मैं सहमत हूं. तत्काल कार्रवाई होना चाहिए. इस मानसिकता को समाज से दूर करना होगा.

व्हिसल ब्लोअर आनंद राय ने किया ट्वीट

दरअसल व्हिसल ब्लोअर डॉक्टर आनंद राय ने ट्वीट करके कहा था कि मुख्यमंत्री कमलनाथ इस मुद्दे पर तुरन्त संज्ञान लें. मध्यप्रदेश सरकार बनवाने में दलितों का बड़ा योगदान था, मध्यप्रदेश में मनुवादी ताकतें सर उठा रही है दलितों को बेबजह पीटा जा रहा है उत्पीड़न हो रहा है. पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी की गई एडवाइजरी पर बवाल थमा नहीं था कि डॉ. आनंद राय के ट्वीट पर दिग्विजय सिंह ने सहमति जताकर कई लोगों को नाराज करने का काम किया है.

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का टवीट

राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति आयोग की सिफारिश पर एडवाइजरी जारी कर सरकार पहले भी किरकिरी करा चुकी है. अब इस तरह की ट्वीट ने आग में घी डालने का काम किया है

Last Updated : Nov 8, 2019, 6:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details