मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल में दोपहर बाद तक मतदान शांतिपूर्ण, आदर्श मतदन केंद्र लुभा रहे हैं वोटर्स को - संवेदनशील बूथों के बाहर भी सुरक्षा

भोपाल में मतदान केंद्रों पर सुबह 10 बजे के बाद मतदाताओं की लाइनें लगनी शुरू हुईं. आदर्श मतदान केंद्रों पर वोटर्स की सुविधाओं का खास ख्याल रखा गया. आदर्श मतदान केंद्र लोगों को आकर्षित कर रहे हैं. साथ ही संवेदनशील मतदान केंद्रों पर तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. सीसीटीवी से लगातार निगरानी रखी जा रही है.

ideal polling centers are attracting voters
भोपाल में दोपहर बाद तक मतदान शांतिपूर्ण

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 17, 2023, 4:02 PM IST

भोपाल में दोपहर बाद तक मतदान शांतिपूर्ण

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में दोपहर बाद तक वोटिंग शांतिपूर्ण तरीके से चलती रही. कहीं से कोई विवाद की सूचना नहीं है. हालांकि अन्य शहरों की तुलना में यहां वोटिंग परसेंटेज कम है. सुबह से ठंड के कारण लोग मतदान करने के लिए लोग घरों से नहीं निकले. लेकिन जैसे ही धूप खिली तो लोगों ने उत्साह से वोटिंग में हिस्सा लिया. कई मतदान केंद्रों में वोटर्स की लंबी लाइनें देखी गईं. सियासी दलों से जुड़े लोग लोगों को वोटिंग करने के लिए लगातार प्रोत्साहित कर रहे हैं.

संवेदनशील बूथों के बाहर भी सुरक्षा व्यवस्था :इसके साथ ही मतदान केंद्र पर लोगों की सुविधाओं का काफी ध्यान रखा जा रहा है. संवेदनशील बूथों पर मतदान केंद्रों के अंदर ही नहीं, केंद्रों के बाहर भी वेब कास्टिंग और सीसीटीवी से लगातार रिकार्डिंग की जा रही है. संवेदनशील बूथों पर अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था भी लगाई गई है. राजधानी में कुछ मतदान केंद्रों को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है. यहां मतदाताओं की सुविधाओं का खास ध्यान रखा गया है. यहां सजावट भी लोगों को आकर्षित कर रही है. आदर्श मतदान केंद्र लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करने के लिए बनाए गए हैं.

ALSO READ:

आदर्श मतदान केंद्रों पर रौनक :आदर्श मतदान केंद्रों पर लोगों को धूप से बचाने के साथ मतदाताओं के बैठेने की भी व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही बुजुर्ग और विकलांग व्यक्तियों के लिए व्हीलचेयर की व्ययस्था भी की गई है. इन मतदान केंद्रों पर बड़ी संख्या में मतदाता मतदान करने के लिए पहुंचे. चुनाव आयोग ने इस बार जिला कलेक्टरों को यह भी निर्देश दिए हैं कि इस बार न केवल मतदान केंद्रों के अंदर बल्कि मतदान केंद्रों के बाहर भी वेब कास्टिंग के साथ साथ सीसीटीवी द्वारा पूरी मतदान प्रक्रिया की निगरानी सुनिश्चित की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details