भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में दोपहर बाद तक वोटिंग शांतिपूर्ण तरीके से चलती रही. कहीं से कोई विवाद की सूचना नहीं है. हालांकि अन्य शहरों की तुलना में यहां वोटिंग परसेंटेज कम है. सुबह से ठंड के कारण लोग मतदान करने के लिए लोग घरों से नहीं निकले. लेकिन जैसे ही धूप खिली तो लोगों ने उत्साह से वोटिंग में हिस्सा लिया. कई मतदान केंद्रों में वोटर्स की लंबी लाइनें देखी गईं. सियासी दलों से जुड़े लोग लोगों को वोटिंग करने के लिए लगातार प्रोत्साहित कर रहे हैं.
संवेदनशील बूथों के बाहर भी सुरक्षा व्यवस्था :इसके साथ ही मतदान केंद्र पर लोगों की सुविधाओं का काफी ध्यान रखा जा रहा है. संवेदनशील बूथों पर मतदान केंद्रों के अंदर ही नहीं, केंद्रों के बाहर भी वेब कास्टिंग और सीसीटीवी से लगातार रिकार्डिंग की जा रही है. संवेदनशील बूथों पर अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था भी लगाई गई है. राजधानी में कुछ मतदान केंद्रों को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है. यहां मतदाताओं की सुविधाओं का खास ध्यान रखा गया है. यहां सजावट भी लोगों को आकर्षित कर रही है. आदर्श मतदान केंद्र लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करने के लिए बनाए गए हैं.