मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Bageshwar Dham: धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ ट्विटर पर वोटिंग, कई लोग बोले- बागेश्वर धाम झूठ का अड्डा - धीरेंद्र शास्त्री पर वोटिंग

बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री पहले ही कुछ लोगों के निशाने पर थे. अब उनके भाई सालिगराम गर्ग पर FIR के बाद तो बकायदा ट्विटर पर वोटिंग कर उनको झूठा करार दिया जा रहा है.

bageshwar twitter voting
बागेश्वर ट्विटर पर वोटिंग

By

Published : Feb 23, 2023, 2:04 PM IST

भोपाल।बागेश्वर धाम और उसके महाराज धीरेंद्र शास्त्री लगातार लाइमलाइट में बने हुए हैं. दरबार में चमत्कार और श्रद्धालुओं की मौत को लेकर पहले ही वे विवादों में थे, अब उनके भाई सालिगराम पर FIR ने मुश्किलों में और भी इजाफा कर दिया है. इस बार सोशल एक्टिविस्ट और अंबेडकरवादी दिलीप मंडल ने उनको लेकर सोशल मीडिया ट्विटर पर वोटिंग शुरू करा दी है. इसमें कहा जा रहा है, 'यदि आप मानते हो कि बागेश्वर धाम झूठ का अड्डा है तो वोट कीजिए - हां या न.'
Bageshwar Dham: धीरेंद्र शास्त्री के भाई पर पूछा सवाल तो मुख्यमंत्री ने नहीं दिया जवाब, अनदेखा कर दिया

कभी ट्रेंड करते थे, आज ट्रोल हो रहे :मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले स्थित बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री कई दिनों से दिलीप मंडल के निशाने पर हैं. मंडल ने ट्विटर पर पोल खोल अभियान चला रखा है. इसमें वे लोगों को बता रहे हैं कि धीरेंद्र शास्त्री जो बीमारों का इलाज करते हैं या बिगड़े काम बनाते हैं, इसकी तकनीक उन्होंने पादरियों की बेवकूफ बनाने वाली 'चंगाई सभाओं' से सीखी है. जिनके ठीक होने का दावा किया जाता है, वे उनके अपने ही लोग होते हैं. ये सब कुछ नाटक है. इसमें हर किरदार का रोल तय होता है.' उनके अभियान के चलते कभी ट्विटर पर ट्रेंड करने वाला बागेश्वर धाम अब ट्रोल होने लगा है.
पर्ची वाले बाबा पर उठे सवाल तो बोले पंडोखर सरकार, बुलाओ माइंडर रीडर धूल ना चटा दें तो कहना

शिवराज और कमलनाथ की चुप्पी पर कसा तंज :बागेश्वर धाम की फैन फॉलोइंग देखते हुए सरकार ही नहीं, विपक्ष भी धीरेंद्र शास्त्री के दरबार में माथा टेक चुका है. लेकिन हाल ही में सामने आए उनके भाई सालिगराम गर्ग के विवादित वीडियो और उस पर दर्ज FIR ने हालात थोड़े विपरीत कर दिए हैं. खासतौर से दलित वर्ग बागेश्वर धाम की खिलाफत में खुलकर उतर आया है. मंडल ने कहा, 'शास्त्री के भाई के खिलाफ FIR होने के बावजूद न तो भाजपा न ही कांग्रेस का कोई बयान आया है. ऐसे में हम ट्विटर पर वोटिंग कर बागेश्वर धाम के पक्ष और विपक्ष में लोगों की राय जानना चाह रहे हैं.' अब तक इस वोटिंग को करीब 41 हजार लोग देख चुके हैं तो करीब 10 हजार अपना वोट भी दे चुके हैं. इसके साथ ही 400 के करीब रीट्वीट भी हो चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details