भोपाल। भारत निर्वाचन आयोग ने मध्यप्रदेश में दूसरे चरण की 7 लोकसभा सीटों के साथ सीधी लोकसभा सीट के डेम्हा मतदान केंद्र पर 6 मई को पुर्नमतदान कराने के निर्देश दिये हैं. मतदान में गड़बड़ी की शिकायतों और पर्यवेक्षक की रिपोर्ट के आधार पर निर्वाचन आयोग ने इस मतदान केंद्र पर पुनर्मतदान कराने का निर्णय लिया है. गौरतलब है सीधी लोकसभा सीट पर 29 अप्रैल को मतदान हुआ था.
दूसरे चरण की 7 सीटों के साथ सीधी लोकसभा सीट के डेम्हा केंद्र पर कल होगा पुनर्मतदान - election commission
मप्र में दूसरे चरण की सात लोकसभा सीटों के साथ सीधी लोकसभा सीट के डेम्हा मतदान केंद्र पर सोमवार को पुनर्मतदान कराया जाएगा। यहां 29 अप्रैल को मतदान कराया गया था.
वहीं सीधी के डेम्हा मतदान केंद्र क्रमांक195 में पुनर्मतदान की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. मतदान 6 मई को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा. इसकी सूचना संबंधित मतदान केंद्र के सभी निर्वाचकों को दे दी गई है.
एमपी के दूसरे चरण में 7 संसदीय क्षेत्र पर मतदान होना है. टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद और बैतूल में 110 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. इनमें से टीकमगढ़ संसदीय में 14 उम्मीदवार हैं. दमोह जिले में 15, खजुराहो में 17 उम्मीदवार और सतना संसदीय क्षेत्र में 21 उम्मीदवार मैदान में है. रीवा में 23 उम्मीदवार, होशंगाबाद में 11 उम्मीदवार मैदान में है और बैतूल संसदीय क्षेत्र में 9 उम्मीदवार हैं.