मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एमपी की 28 विधानसभा सीटों पर 3 नवंबर को होगा मतदान, 10 को मतगणना - मुख्यमंत्री शिवराज सिंह

एमपी में 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं, जिसकी तारीखों का ऐलान केंद्रीय चुनाव आयोग ने कर दिया है.

MP by-election
एमपी उपचुनाव

By

Published : Sep 29, 2020, 1:47 PM IST

Updated : Sep 29, 2020, 6:31 PM IST

भोपाल। केंद्रीय चुनाव आयोग ने मध्यप्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए तारीखों का एलान कर दिया है. मध्यप्रदेश की 28 सीटों में से अधिकांश तब खाली हुई थीं, जब कांग्रेस के सिंधिया समर्थक बागी विधायक इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हो गए थे. वहीं प्रदेश में 3 विधानसभा सीटों पर विधायकों का निधन हो गया था.

election
election

चुनाव आयोग ने मध्य प्रदेश, गुजरात, ओडिशा, नगालैंड, मणिपुर समेत कई प्रदेशों की 56 विधानसभा सीटों और एक लोकसभा सीट पर उपचुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है. इन सीटों पर 3 नवंबर को वोटिंग होगी, वहीं 10 नवंबर को वोटों की गिनती की जाएगी.

इन सीटों पर होगा उपचुनाव

  • मुरैना
  • जौरा
  • सुमावली
  • दिमनी
  • अंबाह
  • मेहगांव
  • गोहद
  • डबरा
  • ग्वालियर
  • ग्वालियर पूर्व
  • भांडेर
  • करैरा
  • पोहरी
  • अशोकनगर
  • मुंगावली
  • बमौरी
  • सुरखी
  • सांची
  • सांवेर
  • अनूपपुर
  • हाटपिपल्या
  • बदनावर
  • सुवासरा
  • आगर
  • ब्यावरा
  • बड़ामलहरा
  • मांधाता
  • नेपानगर

बता दें उपचुनाव के लिए 28 सीटों में से कांग्रेस ने 24 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है. वहीं, बहुजन समाज पार्टी ने 8 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए हैं, जबकि बीजेपी ने अभी तक उम्मीदवारों के नामों का ऐलान नहीं किया है. ये माना जा रहा है कि 28 में से 25 सीटों पर कांग्रेस से आए नेताओं को ही बीजेपी अपना उम्मीदवार घोषित करेगी. इसके लिए बीजेपी ने उन्हें चुनाव लड़ने की हरी झंडी पहले ही दे दी है. वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि बीजेपी के उम्मीदवार तय हैं. वहीं सीएम शिवराज सिंह आज दिल्ली दौरे पर जा रहे हैं, उनके दौरे से कयास लगाए जा रहे हैं कि वो उपचुनाव की रणनीति के लिए आलाकमान के साथ बैठक कर सकते हैं.

Last Updated : Sep 29, 2020, 6:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details