मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

स्टेट बार काउंसिल इलेक्शन, पुराने एडवोकेट के साथ नए प्रत्याशी भी मैदान में - भोपाल न्यूज अपडेट

राजधानी भोपाल के जिला कोर्ट परिसर में स्टेट बार काउंसिल के चुनाव में मतदान सुबह 10 बजे से शुरू हुआ जो कि शाम पांच बजे तक किया जाएगा.

State Bar Council Election
स्टेट बार काउंसिल इलेक्शन

By

Published : Jan 17, 2020, 1:49 PM IST

भोपाल।मध्यप्रदेश में शुक्रवार को स्टेट बार काउंसिल के चुनाव के लिए मतदान हो रहे हैं. सभी जिलों की जिला कोर्ट में मतदान किया जा रहा है. राजधानी भोपाल की जिला कोर्ट में भी सुबह 10 बजे से मतदान शुरू हुआ जो शाम 5 बजे तक जारी रहेगा.

स्टेट बार काउंसिल इलेक्शन


भोपाल के चुनाव को लेकर एडवोकेट विनोद चौकसे ने बताया कि इस बार पुराने प्रत्याशियों के साथ ही नए प्रत्याशी भी चुनावी मैदान में हैं. नए प्रत्याशियों की अपनी नई योजनाएं और रणनीति है. कि वे बार एसोसिएशन में अपने अधिवक्ताओं के लिए काम करना चाहते हैं.


विनोद ने कहा हम चाहते हैं कि अधिवक्ताओं के लिए सुविधाएं बेहतर बने. बहुत सी कमियां हैं जिन्हें पूरी की जाएं. इसके साथ ही हम काफी समय से एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट की मांग कर रहे हैं. स्टेट बार काउंसिल से जो भी प्रत्याशी जीत कर आए इस मांग को सरकार के सामने दमदार तरीके रखें. प्रत्याशी भी इन्हीं मुद्दों को लेकर मैदान में हैं. आपको बता दें कि प्रदेश से करीब 135 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. भोपाल जिले से 13 एडवोकेट चुनाव के लिए खड़े हुए हैं. शाम 5 बजे के बाद चुनाव के रिजल्ट घोषित किए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details