मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Rajya Sabha Election 2020: मध्य प्रदेश में मतदान जारी, सीएम शिवराज ने डाला वोट - सीएम शिवराज ने मतदान किया

मध्यप्रदेश में तीन राज्यसभा सीटों को लेकर विधानसभा में मतदान शुरू हो गया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विधानसभा के सेंट्रल हॉल पहुंचकर मतदान किया है.

Rajya Sabha elections
राज्यसभा चुनाव

By

Published : Jun 19, 2020, 10:07 AM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में तीन राज्यसभा सीटों को लेकर विधानसभा में मतदान शुरू हो गया है. विधानसभा के सेंट्रल हॉल में मतदान केंद्र बनाया गया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सेंट्रल हॉल पहुंचकर मतदान किया है. बता दें कि राज्यसभा चुनाव में बीजेपी की तरफ से ज्योतिरादित्य सिंधिया और सुमेर सिंह सोलंकी उम्मीदवार हैं. वहीं कांग्रेस की ओर से दिग्विजय सिंह और फूल सिंह बरैया चुनावी मैदान में हैं.

राज्यसभा की 3 सीटों के लिए मतदान जारी

3 सीटों पर होने जा रहे राज्यसभा चुनाव को लेकर दोनों पार्टियों की तैयारियां पूरी हैं. जहां एक तरफ पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ अपने निवास से सभी विधायकों को लेकर विधानसभा पहुंचेंगे. तो वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा और कई बीजेपी विधायक मतदान केंद्र पहुंच चुके हैं. इस दौरान निर्दलीय विधायक मुनमुन राय और सुरेंद्र सिंह शेरा भी मतदान केंद्र पहुंचे हैं.

विधायक पहुंचे विधानसभा

5 बजे होगी मतगणना

मध्‍य प्रदेश की तीन राज्यसभा सीटों के लिए वोटिंग जारी है. सीटों के समीकरण पर नजर डालें तो वर्तमान में विधानसभा में निर्वाचित सदस्यों (विधायकों) की संख्या 206 है. ये सभी आज सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक अपने वोट का इस्तेमाल करेंगे. शाम को 5 बजे मतगणना होगी.

कैलाश विजयवर्गीय

9 अप्रैल को खत्म हुआ था कार्यकाल

जिन तीन सीटों पर चुनाव हो रहा है उस पर पहले दिग्विजय सिंह, प्रभात झा और सत्यनारायण जटिया सांसद थे, जिनका कार्यकाल बीते 9 अप्रैल को खत्म हो गया था, इसके बाद ही तीनों सीटें खाली हुई थीं और अब इन पर फिर चुनाव हो रहा है.

ये है सीटों का गणित

सीटों के गणित पर नजर डालें तो मध्यप्रेदश विधानसभा में कुल सीट 230 हैं. 24 सीट रिक्त होने के कारण शेष सदस्यों की संख्या फिलहाल 206 है. भाजपा के 107, जबकि कांग्रेस के 92 विधायक हैं, वहीं बसपा के दो, सपा का एक और चार निर्दलीय सदस्य हैं. सदस्य संख्या के हिसाब से एक-एक सीट बीजेपी और कांग्रेस को मिलती दिख रही है, जबकि तीसरी सीट पर मुकाबला दिलचस्प माना जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details