मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

को-वैक्सीन ट्रायल: 26 दिसंबर से वॉलिंटियर्स को दिया जायेगा स्वेदेशी वैक्सीन का दूसरा डोज - second dose of vaccine from 26 December in bhopal

राजधानी भोपाल के निजी अस्पताल पीपुल्स में कोरोना वैक्सीन ट्रायल में अब तक सभी वॉलिंटियर्स को वैक्सीन का पहला डोज दिया गया है. इसी महीने 28 दिन पूरे होने पर दूसरे डोज देने की प्रक्रिया 25 दिसंबर से शुरू होनी थी, जिसे 1 दिन देरी से 26 दिसंबर से शुरू किया जाएगा.

Volunteers will get second dose of vaccine from 26 December in bhopal
को-वैक्सीन ट्रायल

By

Published : Dec 23, 2020, 9:11 PM IST

भोपाल: राजधानी भोपाल के निजी अस्पताल पीपुल्स में चल रहे स्वदेशी कोरोना वैक्सीन को-वैक्सीन के ट्रायल में अब तक सभी वॉलिंटियर्स को वैक्सीन का पहला डोज दिया गया है और इसी महीने 28 दिन पूरे होने पर दूसरे डोज देने की प्रक्रिया 25 दिसंबर से शुरू होनी थी, जिसे 1 दिन देरी से 26 दिसम्बर से शुरू किया जाएगा.

वैक्सीन के 28 दिन में लगने हैं 2 डोज

हर वॉलिंटियर को को-वैक्सीन के दो डोज लगने हैं. पीपुल्स में 27 नवंबर से को-वैक्सीन के तीसरे चरण का मानवीय ट्रायल शुरू किया गया था, जिसमें अब तक करीब 1500 से ज्यादा वॉलिंटियर्स को वैक्सीन का पहला डोज दिया गया है. वहीं दूसरा डोज 26 दिसंबर से दिया जाएगा. जिस भी वॉलिंटियर को पहला डोज दिए 28 दिन पूरे हो गए होंगे उसे दूसरा डोज उस मुताबिक दिया जाएगा.

रखी जा रही निगरानी

ट्रॉयल के नियम के मुताबिक हर वॉलिंटियर की समय- समय पर निगरानी की जा रही है ताकि यह पता किया जा सके कि वैक्सीन किस तरह से काम कर रही है और किसी वॉलिंटियर में साइड इफेक्ट तो नजर नहीं आ रहे.


समय से पहले किया टारगेट पूरा

बता दें कि पीपुल्स अस्पताल ने समय से पहले ही 1 हजार वॉलिंटियर को वैक्सीन दिए जाने का टारगेट पूरा कर दिया था, जिसके बाद और 500 वॉलिंटियर्स को डोज़ दिए जाने का फैसला किया.

जीएमसी में नहीं शुरू हो सका ट्रायल

बता दें कि को- वैक्सीन का ट्रायल राजधानी के शासकीय मेडिकल कॉलेज जीएमसी में भी शुरू किया जाना था, जिसके लिए काफी तैयारी भी की गई पर अब तक भारत बॉयोटेक ने जीएमसी प्रबंधन से ट्रायल को लेकर कोई सम्पर्क नहीं किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details