भोपाल: राजधानी भोपाल के निजी अस्पताल पीपुल्स में चल रहे स्वदेशी कोरोना वैक्सीन को-वैक्सीन के ट्रायल में अब तक सभी वॉलिंटियर्स को वैक्सीन का पहला डोज दिया गया है और इसी महीने 28 दिन पूरे होने पर दूसरे डोज देने की प्रक्रिया 25 दिसंबर से शुरू होनी थी, जिसे 1 दिन देरी से 26 दिसम्बर से शुरू किया जाएगा.
वैक्सीन के 28 दिन में लगने हैं 2 डोज
हर वॉलिंटियर को को-वैक्सीन के दो डोज लगने हैं. पीपुल्स में 27 नवंबर से को-वैक्सीन के तीसरे चरण का मानवीय ट्रायल शुरू किया गया था, जिसमें अब तक करीब 1500 से ज्यादा वॉलिंटियर्स को वैक्सीन का पहला डोज दिया गया है. वहीं दूसरा डोज 26 दिसंबर से दिया जाएगा. जिस भी वॉलिंटियर को पहला डोज दिए 28 दिन पूरे हो गए होंगे उसे दूसरा डोज उस मुताबिक दिया जाएगा.
रखी जा रही निगरानी
ट्रॉयल के नियम के मुताबिक हर वॉलिंटियर की समय- समय पर निगरानी की जा रही है ताकि यह पता किया जा सके कि वैक्सीन किस तरह से काम कर रही है और किसी वॉलिंटियर में साइड इफेक्ट तो नजर नहीं आ रहे.