लखनऊ/भोपाल।उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश के राजभवन की टीम के बीच खेल प्रतियोगिता पहली बार राज्यपाल आनंदी बेन पटेल की प्रेरणा से लखनऊ के राजभवन में हो रही है. राजभवन प्रांगण में 19 से 21 मार्च 2021 तक होने वाली अन्तर्राज्यीय खेल प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया. इस अवसर पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने फीता काटकर और गेंद उछाल कर प्रतियोगिता की शुरुआत की. दोनों टीमों के बीच सम्पन्न हुए रोमांचक मैच में राजभवन उत्तर प्रदेश ने दो-शून्य से विजय प्राप्त की.
एमपी-यूपी की टीमों के बीच वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन - Volleyball tournament organized Lucknow
उत्तर प्रदेश राजभवन और मध्यप्रदेश राजभवन के बीच शुक्रवार से वॉलीबॉल मैच के टूर्नामेंट की शुरुआत हुई. इसका शुभारंभ यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने किया. पहले मैंच में यूपी राजभवन ने मध्यप्रदेश राजभवन को 2-0 से मात देकर जीत हासिल की.
यूपी राजभवन और मध्य प्रदेश राजभवन की टीम
खेल प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश राजभवन की ओर से कप्तान अशोक देसाई, उप कप्तान अनिल कुमार सिंह, खिलाड़ियों में प्रभाकर पाण्डेय, ऋषिपाल, पप्पू कुमार, विनय राय, अब्दुल हक, पवन श्रीवास्तव, धर्मेंद्र, अरविंद यादव, राजेश तृतीय और अरविंद सिंह चौहान और खेल मैनेजर जमाल अहमद शामिल थे. मध्यप्रदेश राजभवन की वॉलीबॉल टीम में खेल मैनेजर अमित दीक्षित और खिलाड़ी सुरेन्द्र सिंह कप्तान, रवीन्द्र सिंह तोमे, विनय जाट, शिवम सिंह, योगेश सिंह, अजय शर्मा और दीपक सेंगर शामिल थे.