मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विकास दुबे के एनकाउंटर की आशंका पहले से थी : विवेक तन्खा

उत्तरप्रदेश में आठ पुलिसकर्मियों के हत्यारे विकास दुबे के मुठभेड़ में मारे जाने पर राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि एनकाउंटर की आशंका उन्हें पहले से ही थी.

Concept image
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Jul 10, 2020, 5:27 PM IST

भोपाल।मध्यप्रदेश के उज्जैन से पकड़े गए उत्तर प्रदेश के हिस्टीशीटर विकास दुबे को कानपुर ले जाते समय भागने की कोशिश के दौरान एनकाउंटर हो गया. इस तरह मारे जाने के घटनाक्रम पर सर्वोच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता और राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा का कहना है कि एनकाउंटर की आशंका तो कल से ही थी.

विवेक तन्खा ने ट्वीट कर कहा है, एनकाउंटर की आशंका कल यानि गुरुवार से ही थी. इसी कारण सुप्रीम कोर्ट में इस मामले से जुड़ी एक याचिका कल प्रस्तुत हो चुकी है. यह कस्टडी में मौत का प्रकरण है. घटना की परिस्थितियों की जांच कोर्ट की निगरानी, नियंत्रण में हो. साथ ही उन्होंने कहा कि विकास को दंड मिलना तो निश्चित था, लेकिन यह पूरे खुलासे और कानूनी प्रक्रिया से होना था.

बता दें, विकास दुबे को गुरुवार की सुबह उज्जैन के महाकाल मंदिर परिसर से पकड़ा गया था. उसके बाद उज्जैन पुलिस ने उसे उत्तरप्रदेश की पुलिस के सुपुर्द कर दिया था. गुरुवार की रात को विकास को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस वापस लौटी थी और मध्यप्रदेश की सीमा तक प्रदेश की पुलिस भी यूपी पुलिस के साथ थी. यूपी पुलिस के मुताबित कानपुर के करीब कार पलटने के बाद भागने की कोशिश कर रहा विकास मुठभेड़ में मारा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details