भोपाल।मध्यप्रदेश के उज्जैन से पकड़े गए उत्तर प्रदेश के हिस्टीशीटर विकास दुबे को कानपुर ले जाते समय भागने की कोशिश के दौरान एनकाउंटर हो गया. इस तरह मारे जाने के घटनाक्रम पर सर्वोच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता और राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा का कहना है कि एनकाउंटर की आशंका तो कल से ही थी.
विकास दुबे के एनकाउंटर की आशंका पहले से थी : विवेक तन्खा - up politics
उत्तरप्रदेश में आठ पुलिसकर्मियों के हत्यारे विकास दुबे के मुठभेड़ में मारे जाने पर राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि एनकाउंटर की आशंका उन्हें पहले से ही थी.
विवेक तन्खा ने ट्वीट कर कहा है, एनकाउंटर की आशंका कल यानि गुरुवार से ही थी. इसी कारण सुप्रीम कोर्ट में इस मामले से जुड़ी एक याचिका कल प्रस्तुत हो चुकी है. यह कस्टडी में मौत का प्रकरण है. घटना की परिस्थितियों की जांच कोर्ट की निगरानी, नियंत्रण में हो. साथ ही उन्होंने कहा कि विकास को दंड मिलना तो निश्चित था, लेकिन यह पूरे खुलासे और कानूनी प्रक्रिया से होना था.
बता दें, विकास दुबे को गुरुवार की सुबह उज्जैन के महाकाल मंदिर परिसर से पकड़ा गया था. उसके बाद उज्जैन पुलिस ने उसे उत्तरप्रदेश की पुलिस के सुपुर्द कर दिया था. गुरुवार की रात को विकास को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस वापस लौटी थी और मध्यप्रदेश की सीमा तक प्रदेश की पुलिस भी यूपी पुलिस के साथ थी. यूपी पुलिस के मुताबित कानपुर के करीब कार पलटने के बाद भागने की कोशिश कर रहा विकास मुठभेड़ में मारा गया.