भोपाल। मध्यप्रदेश में एक तरफ लगातार बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या सरकार की नींद उड़ा रखी है, ऊपर से विपक्ष लगातार सरकार की टांग खींच रही है, राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने ट्वीट कर शिवराज सिंह को बधाई देते हुए तंज कसा है.
बिना मंत्रिमंडल सरकार चलाने का शिवराज ने तोड़ा येदियुरप्पा का रिकॉर्डः विवेक तन्खा - विवेक तंखा ट्वीट
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विवेक तन्खा ने शिवराज सिंह को तंज भरी बधाई देते हुए कहा कि बिना मंत्रिमंडल सरकार चलाने की येदियुरप्पा का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए बधाई.
तन्खा ने ट्विटर पर लिखा कि शिवराज सिंह को बधाई. मध्यप्रदेश में इतनी निराशा के बीच रिकॉर्ड बनाने के लिए बधाई. बिना मंत्रिमंडल सरकार चलाने का शिवराज सिंह ने रिकॉर्ड बनाया है, जबकि इसके पहले कर्नाटक के सीएम येदियुरप्पा ने 24 दिनों तक बिना मंत्रिमंडल के सरकार चलाई थी.
तन्खा ने तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी ने दलबल की राजनीति के साथ प्रदेश में सरकार बनाई है. मध्यप्रदेश में पिछले महीने हुई ऊठापटक के बीच 23 मार्च को शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी, जबकि एक तरफ जहां पूरी दुनिया कोरोना के कहर से जूझ रही है. वहीं इस विपदा के वक्त शिवराज सिंह बिना मंत्रिमंडल के सरकार चला रहे हैं.