भोपाल।प्रदेश में इन दिनों राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं, जिसमें लगातार राजनीतिक पार्टियां चुनावी सभा और कार्यक्रम कर रहे हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश में कई कार्यक्रमों के जरिए अपना चुनावी प्रचार कर रहे हैं. जिसे लेकर वरिष्ठ कांग्रेस नेता और राज्य सभा सांसद विवेक तन्खा ने ट्वीट कर सवाल उठाए हैं.
सीएम शिवराज की चुनावी सभा में शासकीय संसाधनों का इस्तेमाल, राज्य सभा सांसद विवेक तन्खा ने ट्वीट कर उठाए सवाल - Election meeting organized Indore
इंदौर में सीएम शिवराज सिंह चौहान की सभा के दौरान शासकीय संसाधनों का इस्तेमाल किया गया था, जिसपर राज्य सभा सांसद विवेक तन्खा ने ट्वीट कर सवाल उठाए हैं.
कांग्रेस नेता विवेक तन्खा
विवेक तन्खा ने कहा कि इंदौर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यक्रम में आने वाली बसों का डीजल खाद्य विभाग भरवा रहा है. राजनीतिक कार्यक्रम में शासकीय आदेश निकालकर बकायदा पेट्रोल पंपों को आदेश दिया जाता है, इसका भुगतान कौन करेगा? साथ ही इसे शासकीय तंत्र का घोर दुरूपोयग बताया है.
Last Updated : Sep 26, 2020, 3:48 PM IST