मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जनसंख्या नियंत्रण कानून पर विवेक तन्खा और सीएम के बेटे के हैं एक जैसे विचार, जानिए क्या है मामला - कार्तिकेय सिंह चौहान

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय चौहान और कांग्रेस के राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा के जनसंख्या नियंत्रण पर एक जैसे ख्याल रखे हैं. दोनों की कानून लाने का समर्थन कर रहे हैं लेकिन राजनीति न करने की बात करते नजर आ रहे हैं.

जनसंख्या नियंत्रण कानून पर विवेक तन्खा और सीएम के बेटे कार्तिकेय के एक जैसे हैं विचार
जनसंख्या नियंत्रण कानून पर विवेक तन्खा और सीएम के बेटे कार्तिकेय के एक जैसे हैं विचार

By

Published : Jul 18, 2021, 8:54 PM IST

भोपाल। जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय चौहान और कांग्रेस के राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा के सुर एक जैसे नजर आ रहे हैं. यानी जिस तरह से विवेक तन्खा ने जनसंख्या नियंत्रण कानून का समर्थन करते हुए संतुलित तरीके से इसे लागू करने की बात कही है, ऐसा ही कुछ सीएम के बेटे कार्तिकेय चौहान ने भी कहा है.

विवेक तन्खा ने किया था समर्थन

जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर कांग्रेस के राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने ट्वीट कर लिखा था कि "जनसंख्या नियंत्रण का मैं समर्थक हूं. यह देश हित में है, मगर उसके राजनीतिकरण का विरोधी हूं." तन्खा ने ट्वीट में लिखा था कि "संजय गांधी ने इमरजेंसी के दौरान सही बात, गलत तरीके से की. बीजेपी से आग्रह है की इस राष्ट्रीय मिशन को पार्टी के वोट इशू से ऊपर रखें. नहीं तो राष्ट्र फिर पिछड़ जाएगा."

उपचुनाव से पहले कांग्रेस संगठन को मजबूत करने की कवायद, दिल्ली से लौटे कमलनाथ 4 दिन लेंगे मैराथन बैठकें

सीएम के बेटे ने क्या कहा था ?

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय चौहान भी जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर अपनी राय रख चुके हैं. कार्तिकेय ने कहा था कि भारत की जनसंख्या जिस तरह से बढ़ रही है, उस हिसाब से देश के पास संसाधनो की कमी है. अगर ऐसे ही हालात रहे तो हमारे देश में संसाधनों की कमी हो जाएगी. कार्तिकेय ने बढ़ती जनसंख्या को गरीबी का मुख्य कारण बताया था और कहा था कि हमारी सरकारों को इसके लिए कानून लाना चाहिए. लेकिन इसपर राजनीति नहीं होना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details