भोपाल। जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय चौहान और कांग्रेस के राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा के सुर एक जैसे नजर आ रहे हैं. यानी जिस तरह से विवेक तन्खा ने जनसंख्या नियंत्रण कानून का समर्थन करते हुए संतुलित तरीके से इसे लागू करने की बात कही है, ऐसा ही कुछ सीएम के बेटे कार्तिकेय चौहान ने भी कहा है.
विवेक तन्खा ने किया था समर्थन
जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर कांग्रेस के राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने ट्वीट कर लिखा था कि "जनसंख्या नियंत्रण का मैं समर्थक हूं. यह देश हित में है, मगर उसके राजनीतिकरण का विरोधी हूं." तन्खा ने ट्वीट में लिखा था कि "संजय गांधी ने इमरजेंसी के दौरान सही बात, गलत तरीके से की. बीजेपी से आग्रह है की इस राष्ट्रीय मिशन को पार्टी के वोट इशू से ऊपर रखें. नहीं तो राष्ट्र फिर पिछड़ जाएगा."