मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

BSF DG पद से मुक्त हुए विवेक कुमार जौहरी, जल्द संभालेंगे MP पुलिस की कमान - विवेक कुमार जौहरी

मध्यप्रदेश के नवनियुक्त DGP विवेक जौहरी को केंद्र सरकार ने रिलीव कर दिया है, जल्द ही DGP पद का पदभार संभालेंगे.

Vivek Kumar Johri relieved from BSF DG post
BSF DG विवेक कुमार जौहरी को किया रिलीव

By

Published : Mar 10, 2020, 5:54 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में चल रही सियासी उठापटक के बीच केंद्र सरकार ने BSF में DG विवेक कुमार जौहरी को रिलीव कर दिया है. वीके जौहरी मध्यप्रदेश कैडर के 1984 बैच के अधिकारी हैं. गृह मंत्रालय ने इस संबंध में आदेश जारी किया है. जानकारी के मुताबिक वे एक-दो दिन में मध्यप्रदेश के DGP का पदभार संभालेंगे.

BSF DG विवेक कुमार जौहरी को किया रिलीव

सियासी संकट शुरू होने के बाद राज्य सरकार ने वीके सिंह को पद से हटाकर 1984 बैच के IPS अधिकारी विवेक जौहरी को DGP नियुक्त किया था. विवेक जौहरी की केंद्रीय प्रतिनियुक्ति की वजह से DGP का प्रभार स्पेशल DG साइबर सेल राजेंद्र कुमार को सौंपा गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details