भोपाल। फिल्म निर्देशक और पटकथा लेखक विवेक रंगन अग्निहोत्री (Vivek Ranjan Agnihotri ) के एक ट्वीट से ट्विटर वार शुरू हो गया है. विवेक रंगन अग्निहोत्री ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को टैग कर मुंबई हवाई अड्डे पर चाक से बने 'X' के साथ बैग को चिह्नित करने की प्रणाली को बंद करने की मांग की है. इतना ही नहीं उन्होंने पीएम को टैग करके यह भी लिखा कि, ये बहुत ही घटिया शिष्टाचार हैं और भारत को एक आदिम और असभ्य देश के रूप में दिखाते हैं. खासकर जब पीएम नरेंद्र मोदी भारत को ग्लोबल लीडर बनाने की बात कर रहे हैं.
सीमा शुल्क पर जांच:इनके ट्वीट के बाद से लोगों की दिलचस्पी भी बढ़ गई है. कई यूजर्स इसको सही बता रहे हैं. तो कई यूजर्स अब अपनी भी समस्या सुनाने लगे हैं. एक यूजर्स ने लिखा कि, चाक से बना एक निशान और आप भारत को आदिम और असभ्य देश कह रहे हैं? हम सभ्यता के पालने में रहे हैं और आप ऐसा इसलिए कहते हैं क्योंकि आपके सामान की शायद सीमा शुल्क पर जांच की जाएगी.